स्कूल से लगातार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के पालकों से संपर्क कर स्कूल लाया जाए
अर्धवार्षिक परीक्षा में कमजोर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के शिक्षण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
कलेक्टर ने हायर सेकेंडरी स्कूल केरपानी का किया निरीक्षण
बैतूल l कलेक्टर  अमनबीर सिंह बैंस ने बुधवार को ग्राम केरपानी के हायर सेकेण्डरी स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के विगत परीक्षा परिणामों की स्थिति देखी। साथ ही विद्यार्थियों से शैक्षणिक व्यवस्था पर चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जो विद्यार्थी स्कूल से लगातार अनुपस्थित हैं, उनके पालकों से संपर्क कर उन्हें स्कूल लाया जाए। साथ ही उनकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देकर आगामी परीक्षा की तैयारी करवाई जाए। अर्धवार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी उन्होंने विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। शिक्षकों से कहा कि ऐसे विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाकर उनके शैक्षणिक स्तर में सुधार लाया जाए। उन्होंने विद्यार्थियों से जानकारी ली कि किस विषय की पढ़ाई में दिक्कत आ रही है। शिक्षकों को निर्देश दिए कि जिन विषयों की पढ़ाई में विद्यार्थी कठिनाई महसूस कर रहे हैं, उन्हें पूरी मेहनत से पढ़ाएं एवं विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समुचित समाधान करें। कलेक्टर ने कहा कि आगामी परीक्षाओं में विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम दृष्टिगोचर हों, इसके लिए समूचा शैक्षणिक स्टाफ पूरी मेहनत से जुट जाए। भ्रमण के दौरान सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन एवं एसडीएम श्रीमती रीता डेहरिया भी मौजूद थीं