बीएसी बनने पर शिक्षक श्रीराम भुस्कुटे को संकुल के शिक्षकों ने दी भावभीनी विदाई।भैंसदेही- विकास खंड के सुदूर ग्रामीण अंचल के एकीकृत माध्यमिक शाला बेलढाना के माध्यमिक शिक्षक श्रीराम भुस्कुटे के कार्यालय कलेक्टर (जिला शिक्षा केंद्र)बैतूल के आदेशानुसार जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही में विकासखंड अकादमिक समन्वयक गणित के  पद पर प्रतिनियुक्ति होने पर बरहापुर संकुल के शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें एक सादे समारोह  में सोमवार को एकीकृत हाई स्कूल बरहापुर के सभा कक्ष में  शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व ए डी आई एस पी. एल. कटारे,अध्यापक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय कुमार पटैया,राज्य कर्मचारी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश कुमार खंडाइत,पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश नावंगे,संयुक्त मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष शंकु सिंह मोहने,राज्य कर्मचारी संघ के संभागीय कोषाध्यक्ष संजय जैसवाल,संकुल प्राचार्य सुरेश कुमार सुजाने,राजेंद्र कुमार महाले जन शिक्षक,शाकिर सिद्धकी,असतलाल धुर्वे,दीपक मालवीय,गुलवंतशाह वाडिवा, भरत सेमरे,होमदास गाठे,संजय जैन,ब्रजलाल उइके,बलदेव उजोने,महेंद्र लांडे,प्रदीप गुजरे, अशोक लिखितकर,शिवदास पटैया,जगदीश मोहने,प्यारेलाल धुर्वे,घुटु कास्डेकर,श्रीमती वनमाला गावंडे,शर्मिला उईके,रीता डोंगरे, अंजिरा झरबड़े,संध्या हरोड़े,शीला सोनारे,सहित संकुल के सभी शिक्षक उपस्थित थे।