बेटी के प्रेम विवाह की सज़ा मिल रही मां को,भगत का फरमान समाज में रहना है तो लड़की दामाद को गांव से बाहर करो


बैतूल मप्र l मप्र के बैतूल में बेटी के प्रेम विवाह से नाराज़ समाज ने एक विधवा माँ को तुगलकी फरमान सुनाया है । बेटी दामाद को गांव से बाहर करने पर ही महिला को समाज मे रहने का हुक्म दिया है ।यह शर्मशार करने वाली घटना मध्यप्रदेश के बैतूल कोतवाली क्षेत्र के मलसिवनी गांव की है जहां देवकाज करने की अनुमति लेने गई एक महिला के साथ गांव के भगत कोटवार और ग्रामीण ने मारपीट कर घायल कर दिया घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है वही इस मामले में पुलिस का कहना है की घटना की जानकारी 100 डायल के माध्यम से मिली थी घायल महिला के बयान लेकर जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी की जायेगी 

दर असल मलसिवनी गांव की रहने वाली उर्मिला की बेटी ज्योति ने लगभग डेढ़ साल पहले पड़ोस के गांव के आदिवासी लड़के से शादी कर ली थी और दोनों गांव से बाहर चले गए थे लेकिन मां की तबियत बिगड़ने की सूचना ज्योति को अपने गांव वापस ले आई अब वह अपनी मां की सेवा कर उसके पास रहना चाहती थी लेकिन समाज के लोगो को ये मंजूर नहीं था और लगातार उसकी मां को बेटी और उसके पति को गांव से बाहर निकालने के लिए समाज से बहिस्कृत करने की बात कह कर प्रताड़ित कर रहे थे जब वे अपने मनसूबे में कामयाब नही हो पाए तो आगामी शिवरात्रि के लिए देवकाज़ की अनुमति लेने पहुंची उर्मिला पर समाज का रोब झाड़ते हुए समाज के भगत लक्ष्मी नारायण , कोटवार कन्हैया और गांव के कुछ लोगो ने उसके साथ दबंगई से मारपीट कर उसे घायल कर दिया मां के साथ हुई मारपीट की जानकारी लगते ही उसकी बेटी और कुछ पारीजनो ने तत्काल उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया।

पीड़ित महिला की बेटी का कहना है कि मैंने अंतरजातीय विवाह किया है मेरी माकी ताबियत खराब होने के कारण हम उसकी देख रेख के लिए उसके पास रहने आ गए जिसकी वजह से समाज वालो को दिक्कत हो रही है जिसको लेकर वो दो तीन महीने से लगातार मेरी मम्मी को प्रताड़ित कर रहे है।जब मेरी माँ खेत से वापस लौटते समय उनके घर की ओर बात करने के लिए गई तो गाव के लक्ष्मी नारायण भगत ने गाव के नीलेश ने और गाव कोटवार कनैहया पांसे ने मेरी माँ के साथ मारपीट की इनका कहना है कि ये लोग विवाह करने वाले को समाज मे स्वीकार नही करेंगे मा से कह रहे थे कि अगर तुम्हें समाज मे रहना है तो अपनी बेटी और उसके पति को गाव से बाहर कर दे इनका नाम अपनी जमीन से भी कटवा दे मैं मेरी माँ के साथ रहना चाहती हूं क्योंकि मेरे पिता का देहांत हो गया है मेरी मम्मी भी बेवा है मेरी दादी भी बेवा है मेरी मम्मी की कोई दूसरी संतान भी भी नही है वो अकेली है।

उर्मिला बाई की बेटी ने आदिवासी समाज के लड़के से कोर्ट मैरिज की है।हमारे कटिया समाज के लोग उनको अपनी समाज मे रखना नही चाह रहे है उर्मिला बाई बेवा है उसकी कोई दूसरी संतान नही है तो उसको अपने जीवन यापन के लिए बेटी की जरूरत है लेकिन समाज के लोग इसको स्वीकार नही कर रहे है।समाज के लोगों का कहना है कि इनको दुर रखोगे तो हम तुमको समाज में रखेंगे या फिर इनको गांव से बाहर रखो तब हम तुमको समाज में रखेंगे अन्यथा आपको समाज में नहीं रखेंगे इस प्रकार से बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं यह दो-तीन महीने से चल रहा है अभी तक इस मामले की कोई शिकायत नहीं की गई है एक बार घर से बाहर निकाल लिया था उसकी तबीयत खराब हो गई थी उसके बाद उसको अस्पताल ले जाकर सेवा की तब से ये साथ मे रह रहे है घटना के समय जब वह समाज के लोगों से पूछने गई कि मेरे देव काम के लिए जो रोटी भाजी का काम करना है इस बात को लेकर के वहां विवाद हो गया और परिवार का जो भगत है उसने से जोरदार धक्का मार दिया जिसकी वजह से मेन रोड पर गिरकर घायल हो गई इन लोगों को कहना है कि आदिवासी को तुम घर में रखे तुमको समाज में नहीं बैठेंगे।

घायल महिला का कहना है कि वह भगत के पास गई थी और उसने कहा था भगत से कि मेरे घर में रोटी भाजी कर दो मैं महादेव पूजा के लिए जाऊंगी उन्होंने कहा कि काय के लिए महादेव करेगी पहले घर से लड़की और लड़के को निकाल और गांव का मेंडा से बाहर कर और गोंड के हाथ का पानी पीयेगी तो तुझे जात से बाहर कर देंगे वहां पर कन्हैया और नीलेश था परिवार समाज के हैं दो बार ऐसा मेरे साथ कर चुके हैं यह सब लोग गोड के साथ शादी करने को लेकर कर रहे हैं पहले हाथ से दो झापड़ मारे उसके बाद मुझे धक्का देकर गिरा दिया

बैतूल कोतवाली थाना प्रभारी अजय सोनी का कहना है की 100 डायल को सूचना मिली थी की किसी महिला के साथ मारपीट हुई है।डायल 100 मौके पर पहुंची थी लेकिन उसके पहले महिला उपचार के लिए जिला अस्पताल आ गई थी प्राथमिक जानकारी और पूछताछ में पता चला है की उक्त महिला की बेटी ने वर्ष 2021 में किसी गैर समाज में विवाह कर लिया था जिसको लेकर उनके समाज वालो ने उन्हे समाज से अलग कर दिया था ऐसा महिला का कहना है।उसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है।अभी महिला के बयान लिए जा रहे है जो भी विधि संगत कार्यवाही होगी वो की जायेगी।