वन अमले ने अवैध सागौन से भरा ट्रक पकड़ा आरोपी फरार

 

बैतूल l  शुक्रवार की रात अवैध सागौन की लकड़ी से भरा मिनी ट्रक वन विभाग ने पकड़ा है ट्रक में 17 नग सागौन के लट्ठे भरे हुए थे l वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी की खारी बीट बरेठा के पास से अवैध सागौन की तस्करी हो रही है जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सर्चिंग कर घेराबंदी कर ट्रक को जंगल में ही पकड़ लिया लेकिन आरोपी ट्रक छोड़कर फरार हो गए l

सागौन तस्करी के मामले में रेंजर खुशहाल सिंह बघेल ने बताया की बैतूल रेंज की खारी बीट में बरेठा के पास सागौन की कटाई की जा रही थी l सूचना के बाद वन अमले ने टीम बनाकर सर्चिंग की तब एक अशोक लीलैंड मिनी ट्रक क्रमांक MP04GB3188 मिला जिसमे 17 बड़े लट्ठे भरे हुए थे टीम ने ट्रक को जब्त कर लिया है रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आरोपी फरार हो गए है जिनकी तलाश की जा रही है l