गौ वंश तस्करी मामले में पांच आरोपी हुए गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी

बैतूल मप्र l बैतूल बाजार में गौ वंश तस्करी के मामले में फरार आरोपियों में से पांच आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े है जिन्हे पुलिस ने न्यायालय में पेश किया और बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है l

दरअसल बैतूल बाजार में बहुत दिनो से गौवंश इकट्ठा कर तस्करों द्वारा परत वाडा महाराष्ट्र कत्लखाने भेजा जा रहा था जिसकी सूचना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मिली थी l 
पुलिस अधीक्षक सिदार्थ चौधरी बैतूल के निर्देशन मे  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी बैतूल एवं एसडीओपी बैतूल सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन मे टीम गठित की गई थी इस टीम में कोतवाली, गंज और बैतूल बाजार पुलिस शामिल थी इस टीम ने सोमवार को गौतस्करों के अड्डे पर छापा मार कार्यवाही कर करीब 80 गौवंश बरामद किए गए थे l
 आरोपी कपिल राठौर, मोटू उर्फ सुनिल झरखंडे, भैय्यालाल राठौर, मनोज राठौर रमेश पवार, गोलू पवार, पकंज राठौर, सोनू राठौर, सल्लू राठौर निवासी बैतूल बाजार   के विरुद्ध अपराध क्रमांक 189 / 23 धारा 4,6,7,9 म.प्र. कृषि उपयोगी संरक्षण अधिनियम 5,7,9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम का प्रकरण कायम किया गया था l  आरोपी कपिल राठौर, मोटू उर्फ सुनिल झरखंडे, मनोज राठौर, भैय्यालाल राठौर, रमेश पवार को गिरफ्तार कर 10 बैल जप्त किया गया है कुल 90 बैलों के जप्त कर उनको गौशाला में सुरक्षित रखवाया गया है पुलिस ने आरोपी कपिल राठौर, मोटू उर्फ सुनिल झरखंडे मनोज राठौर, भैय्यालाल राठौर, रमेश पवार को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया  है साथ ही फिर आरोपियों की तलाश जारी है l इस कार्यवाही में  निरीक्षक अजय सोनी थाना प्रभारी कोतवाली बैतूल, निरी. ए. बी. मर्सकोले थाना गंज तथा थाना प्रभारी बैतूल बाजार उनि फतेहबहादुर सिह, सउनि जुगल किशोर सिंह, सउनि प्रवीण पचौरी, प्र.आर. 466 हरीशंकर मालवी, 170 दीवान सिंह, 555 संतोष मालवीय, आर. 369 शिव उइके, 227 राजकुमार 591 सुरेन्द्र, 672 जितेन्द्र, 567 सचिन, नवनीत थाना प्रभारी बैतूल, गंज की मुख्य भूमिका रही है l