ग्राम पंचायत बरसाली के मतदाताओं द्वारा किया गया मतदान का बहिष्कार

 

बैतूल मप्र l लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 7 मई को बैतूल लोकसभा में मतदान होना है और कम मतदान होने की चिंता जिला प्रशासन और प्रत्याशियों को सता रही है l वंही ग्राम पंचायत बरसाली के मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है l 

 

दरअसल बरसाली ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है की काजी जामठी से जैतापुर मार्ग पर माचना नदी पड़ती है जंहा से ग्रामीणों को आवागमन में तकलीफ होती है नदी पर पुल बनाने की मांग जनप्रतिनिधियों से पहले से करते आ रहे है लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया है जिससे ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से नाराज है l

 

ग्रामीणों ने एक फ्लेक्स बनाया जिस पर साफ साफ लिखा है की पुल नही तो वोट नहीं, फ्लेक्स लेकर ग्रामीण माचना नदी पर खड़े हुए और मतदान का बहिष्कार किया l बरसाली, लाखापुर सहित एक दर्जन ग्राम के लोग काजी जामठी होते हुए माचना नदी से होकर रोजाना गुजरते है । इस मार्ग से ही क्षेत्र के समस्त किसानों द्वारा अपनी उपज एवं गन्ना सुहागपुर ले जाया जाता है, साथ ही बरसात में नदी मे पानी का बहाव तेज होने के कारण स्कूली छात्रो एवं ग्रामीणों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

 

     ग्रामीणों द्वारा पिछले कई वर्षों से समस्त जनप्रतिनिधियों को मौके पर लाकर भी पुल निर्माण हेतु निवेदन किया गया है, किंतु सभी के द्वारा केवल आश्वासन ही प्राप्त हुआ है इसीलिए इस बार समस्त ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है।