(बैतूल) प्रान्तीय साहित्य संवर्धन यात्रा के बाद जिले के साहित्यकारों को मिले नए दायित्व,

- सुनील पांसे "दास" कार्यवाहक संभागीय अध्यक्ष नर्मदापुरम, नवल वर्मा प्रान्त सह मीडिया प्रभारी (मध्य भारत प्रान्त), अजय पवांर "स्वार्थी" को प्रान्तीय कार्यसमिति सदस्य एवम पुष्पक देशमुख कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बैतूल किया नियुक्त,

- साहित्य परिषद का जिले में भी होगा विस्तार

बैतूल। विगत सप्ताह 11 एवं 12 फ़रवरी को बैतूल जिले में अखिल भारतीय साहित्य परिषद मध्य भारत प्रान्त एवम जिला इकाई बैतूल के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यकारों का प्रांतीय साहित्य संवर्धन यात्रा हेतु बैतूल में जमावड़ा रहा। प्रदेश के अनेक प्रतिष्ठित साहित्यकारों ने जिले के ऐतिहासिक, धार्मिक एवम राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया। यहां की विरासत को ये साहित्यकार अपनी कलम की धार से देश मे प्रतिष्ठित करेंगे। इसी साहित्यिक यात्रा के दौरान जिले के साहित्यकारों को प्रान्त द्वारा नए दायित्व दिए गए। जिसमे सुनील पांसे दास को कार्यवाहक संभागीय अध्यक्ष नर्मदापुरम संभाग, नवल वर्मा को प्रान्त सह मीडिया प्रभारी मध्य भारत प्रान्त एवम अजय पंवार स्वार्थी को प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य और पुष्पक देशमुख को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बैतूल नियुक्त किया गया वहीं ध्रुव शर्मा को कार्यवाहक जिलाध्यक्ष विदिशा तथा पुरु शर्मा को युवा साहित्यकार प्रमुख का दायित्व सौंपा गया।
प्रान्त अध्यक्ष डॉ कुमार संजीव एवम प्रान्त महामंत्री आशुतोष शर्मा द्वारा भारत भारती के सरस्वती मंदिर प्रांगण में यह विधिवत घोषणा करके तिलक लगाकर समस्त नवीन दायित्ववान सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया गया । 
जिला संयोजक अजय पवांर ने बताया कि साहित्य व साहित्यकारों के उन्नयन हेतु परिषद का विस्तार विकासखण्ड स्तर तक किया जाकर अतिशीघ्र इसकी भी घोषणा की जाएगी।
बैतूल जिले से अजय पवांर, सुनील पांसे, पुष्पक देशमुख एवम नवल वर्मा की इन नवीन नियुक्तियों पर मोहन नागर, दुर्गादास उइके, हेमंत खंडेलवाल, प्रवीण गुगनानी , डॉ. कैलाश वर्मा, नारायण साहू , मुकेश बाबूजी, गजेंद्र पवार, राजकुमार कोरी, धर्मेन्द्र खवसे, प्रसेन मालवीय, महेंद्र गुदवारे, भीमराव झरबडे, संतोष जैन, संतोष महोबिया, देव कवडकर, मंजू लंगोटे, मीनाक्षी शुक्ला, सुदर्शन देशमुख, मनोज धाड़से, मनोज शुक्ल हिंदुस्तानी, कमलेश सिंह, कैलाश सलाम, बाबू घायल, दिनेश याग्निक, कीर्ति वर्मा, ब्रजकिशोर पटेल, मुकेश शांडिल्य, जय कृष्ण चांडक
 के साथ ही जिले भर के साहित्यकारों, शुभचिंतकों सहित ईष्टमित्रों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है ।