जिले में भारी बारिश के बीच पांच लोग नदी में बह गए, सात स्कूली बच्चे लापता हुए बाद ने सुरक्षित मिले, एक कार भी नाले में फंसी 

 

अनिल वर्मा 

 

बैतूल मप्र l जिले में शुक्रवार की सुबह से ही मूसलाधार बारिश का कहर जारी है l भारी बारिश की वजह से सभी नदी नालों में बाढ़ चल रही है इस आफत की बारिश में सुबह से शाम तक पांच लोग नदी की बाढ़ में डूब गए जिनका कोई पता नहीं चल सका है l बोरदेही थाना क्षेत्र में नदी में बाढ़ के बावजूद एक आटो नदी पार कर रहा था जिसमे चार लोग सवार थे देखते ही देखते आटो नदी की बाढ़ में बह गया l घटना चिपन्या और नरेरा के बीच भैसाई नदी में घटी थी बताया जा रहा है की आटो सवार बाजार से अपने गांव मुआरिया लौट रहे थे l आटो चालक की जल्दबाजी चार लोगों की जान की दुश्मन बन गई आटो सवार लोगों का कोई सुराग नहीं लग सका है बोरडेही पुलिस आटो सवार लोगों की तलाश में जुटी है l

देखें वीडियो

 

दूसरी घटना मुलताई थाना क्षेत्र में घटी जंहा नाले पर बने रपटे से पूर जा रही थी इसी दौरान एक अधेड़ व्यक्ति नाले के पूर में बह गया l नाले में बहे व्यक्ति की पहचान जीवन पवार उम्र 48 वर्ष सुभाष वार्ड मुल्ताई के रूप में हुई है l

 

तीसरी घटना बैतूल की है जंहा भुजलिया घाट पर उफनते नाले में एक कार बहते बहते बच गई जिसमे कार सवार लोग बाल बाल बच गए l उफनते नाले के बीच कार छोड़कर कार सवार अपनी जान बचाकर भागे बाद में ट्रेक्टर के सहारे कार को खींचा गया l

 

आफत की बारिश में फंसे स्कूली बच्चे घर नही पंहुचे

 

भारी बारिश के बीच चिचोली थाना क्षेत्र के गवाई झड़प गांव के स्कूल के बच्चे सुबह 11 बजे अपने घर से निकले थे परीक्षा देने लेकिन एक भी बच्चा स्कूल नहीं पंहुचा था l रास्ते में पड़ने वाले नदी नालों में कोई अनहोनी की आशंका जताई जा रही थी l  जिला प्रशासन बच्चों की खोज बिन में जुटा था बच्चों के गुम होने की जानकारी अतिथि शिक्षक के व्हाट्स एप ग्रुप पर डाली गई थी l बच्चों के लापता होने से बच्चों के परिजनों की चिंता बढ़ गई थी l बाद में सभी बच्चों के सकुशल होने की सूचना मिली तब जा कर परीजानो व प्रशासन की चिंता खत्म हुई और राहत की सांस ली बताया जा रहा है की सभी बच्चे एक आदिवासी के घर सकुशल मिले l