नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी की पहल पर भारत को यूरोप से जोड़ने के ‎लिए एक रेल प्रोजेक्ट पर एग्रीमेंट होने जा रहा है। बताया जा रहा है ‎कि पीएम मोदी ने भारत की जी-20 ग्रुप की अध्यक्षता के वक्त में जो कोशिशें की हैं, उनका नतीजा अब दिखाई देने लगा है। अमेरिका, सऊदी अरब और अन्य देश मध्य पूर्व इलाके को भारत और यूरोप से जोड़ने के लिए एक प्रमुख रेलवे और बंदरगाह परियोजना के निर्माण के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन में एक समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी है। ‎मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने कहा कि ‘एक शिपिंग और रेल परियोजना की संभावना का पता लगाने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया जाएगा। जो भारत से मध्य पूर्व से यूरोप तक बिजनेस, एनर्जी और डेटा के प्रवाह को सक्षम करेगा। अमेरिका के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने नई दिल्ली में मीडिया से कहा कि सऊदी अरब और भारत के साथ-साथ इस परियोजना में प्रमुख हिस्सेदारों में संयुक्त अरब अमीरात और यूरोपीय संघ शामिल होंगे। 
यह समझौता वाशिंगटन के सऊदी अरब के साथ सक्रिय रूप से जुड़ने और उसे इजराइल के साथ संबंधों को सामान्य बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ आया है। फाइनर ने कहा कि यह द्विपक्षीय और बहुपक्षीय समझौता महीनों की सावधानीपूर्वक शांत कूटनीतिक कोशिशों का नतीजा है। फाइनर ने कहा कि इस परियोजना में अपार संभावनाएं हैं लेकिन इसमें कितना समय लगेगा, मुझे नहीं पता है। इस परियोजना पर चर्चा करने का समझौता शिखर सम्मेलन के सबसे ठोस नतीजों में से एक हो सकता है। क्योंकि जी-20 देशों के नेता यूक्रेन में रूस के हमले के मुद्दे पर विभाजित हैं और कार्बन उत्सर्जन में कटौती के लिए एक समझौता तय होने पर गतिरोध की हालत हैं।