गांव से मुख्य सड़क तक रास्ता खराब था, बैलगाड़ी में गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक लाया गया,एंबुलेंस में हुई डिलीवरी

 

बैतूल मप्र l जिले के शाहपुर ब्लॉक के धांसई गांव में सड़क नही होने की वजह से गांव तक एंबुलेंस नही पंहुच पाई जिसकी वजह से गांव की एक गर्भवती महिला को  बैलगाड़ी से एंबुलेंस तक लाना पड़ा इसी दौरान महिला की डिलेवरी एंबुलेंस में ही हो गई l

बताया जा रहा है की धांसई  गांव के संतलाल उइके  की पत्नी ललिता उइके को गुरुवार सुबह से प्रसव पीड़ा हो रही थी जिसके बाद उन्होंने 108 एंबुलेंस को फोन किया लेकिन गांव की सड़क बहुत  खराब होने की वजह से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाई थी l जिसके बाद परिजनों ने ललिता उइके को बैल गाड़ी में बिठाकर करीब डेढ़ किलोमीटर मुख्य सड़क तक लाया गया जंहा 108 एंबुलेंस खड़ी हुई थी इसी दौरान  महिला को प्रसव पीड़ा बढ़ गया और एंबुलेंस की टेक्निकल टीम ने महिला की डिलेवरी एंबुलेंस में ही कराई l डिलेवरी के बाद एंबुलेंस जच्चा बच्चा दोनो को शाहपुर सामुदायिक केंद्र लाया गया जंहा दोनो को भर्ती कराया गया डॉक्टरों ने जच्चा बच्चा  स्वाथ्य बताए है l