श्रावण मास में मूंगफली तेल की मांग बढ़ी.....
इंदौर। श्रावण मास में फरियाली व्यंजनों के लिए मूंगफली तेल की मांग जोरदार बनी हुई है, जबकि वर्षा के चलते गुजरात और प्रदेश के प्लांटों से मूंगफली तेल का निकास सुगम नहीं है। इससे इसके दामों में इकतरफा तेजी का वातावरण बना हुआ है। सोमवार को मूंगफली तेल इंदौर 30 रुपये बढ़कर 1800-1820 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया।
इंदौर में आवक का दबाव बेहद कम होने से तेजी को सपोर्ट मिल रहा है। इंदौर मार्केट में सोया तेल में सीमित पूछपरख रहने से भाव में आंशिक सुधार रहा। सोया तेल इंदौर सुधरकर 930-935, पाम तेल इंदौर 915-917 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। दुनिया के सबसे बड़े पाम तेल उत्पादक इंडोनेशिया में वर्तमान में घरेलू स्तर पर जितनी मात्रा में पाम तेल बेचते हैं, उसका केवल चार गुना ही पाम तेल निर्यात सकते हैं।
एक अगस्त से इंडोनेशिया बायोडीजल में अनिवार्य 35 फीसदी पाम तेल मिश्रण को पूरी तरह से लागू करेगा। यह बायोडीजल में पाम तेल का दुनिया का सबसे अधिक अनिवार्य मिश्रण होगा। बी35 को फरवरी में लान्च किया गया था, लेकिन अधिकारियों ने कुछ उदारता दी और कुछ क्षेत्रों के लिए जुलाई के अंत तक की छूट अवधि की अनुमति दी थी। आगे इससे पाम तेल में मजबूती आने की संभावना है। यह अन्य तेलों को भी प्रभावित करेगा।
लूज तेल - (प्रति दस किलो के भाव) मंूगफली तेल इंदौर 1800-1820 मुंबई मूंगफली तेल 1750 इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 930-935, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 885-890, इंदौर पाम 915-917 मुंबई सोया रिफाइंड 945, मुंबई पाम तेल 862, राजकोट तेलिया 2880, गुजरात लूज 1825, कपास्या तेल इंदौर 910 रुपये।
प्लांटों सोयाबीन के दाम- विप्पी 4840, केएन एग्री 4950, नीमच प्रोटीन 4950, रुचि 4900, सांवरिया 5000, बंसल 4950, मित्तल 4950, सूर्या 4900, केपी निवाड़ी 4950, अंबिका जावरा 4950, आरएच सिवनी 4950, लक्ष्मी 4875, प्रकाश 4970, खंडवा 4950, अवी 4900, धानुका 4970, एमएस पचोर 4900, धीरेंद्र सोया 4960, अंबिका कालापीपल 4925, प्रेस्टीज 4960, एमएस साल्वेक्स 4900 रुपये।