खंडवा ।  खंडवा नगर में एक टायर गोदाम पर जीएसटी अधिकारियों के जांच करने पहुंचने से अचानक सभी टायर व्यपारियों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार खंडवा के बाहर से आए वाणिज्यिक कर अधिकारियों की एक टीम मंगलवार दोपहर ही खंडवा पहुंच गई थी। इसके बाद टीम ने शहर के एमएसटी टायर्स नाम से संचालित फर्म पर छापा मारा। जहां देर रात तक अधिकारियों की टीम ने रिकॉर्ड खंगाले। रात लगभग 11 बजे यहां से कुछ रिकॉर्ड अपने साथ जब्त कर भी ले गए हैं। खंडवा नगर के कोरगला रोड स्थित एमएसटी टायर्स नाम से संचालित एक टायर गोडाउन पर मंगलवार दोपहर जीएसटी अधिकारियों ने अचानक छापा मारकर रिकॉर्ड जाँचना शुरू कर दिया। यहां पहुंचे अधिकारियों ने टायर गोदाम सहित कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया और जांच शुरू की। हालांकि, इसकी भनक देर शाम तक शहर में लग पाई। इसके बाद दूसरे टायर व्यवसायी भी सचेत हो गए। अधिकारियों ने यहां पहुंच टायरों की खरीद-बिक्री और स्टॉक के मिलान से जुड़े रिकॉर्ड सहित यहां के रजिस्टर, फाइलें, बिल बुक और कंप्यूटर, लैपटॉप सभी अपने कब्जे में लेकर जांच की।

इसके बाद देर रात वे अपने साथ यहां से कुछ बिल बुक और फाइलें ले गए। मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों को टायरों के स्टॉक और खरीदी बिक्री से जुड़े रिकॉर्ड में भारी अंतर देखने को मिला है, जिसके चलते स्टॉक रजिस्टर और बिल बुक को जब्त किया गया है। एमएसटी टायर्स की एक ब्रांच शहर के सलूजा कॉलोनी में भी संचालित है, तो वहीं इस फर्म को हाजी भूरा और उनके दो पुत्र मोहम्मद जुनैद और मोहम्मद सोहेब संचालित करते हैं, जिनके नाम और नंबर फर्म के दस्तावेजों सहित बाहर लगे ब्रांडिंग पर दर्ज हैं। हालांकि, अधिकारियों को यहां से जीएसटी चोरी से संबंधित अभी कुछ मिला है या नहीं, यह बता पाना मुश्किल है। जिस तरह से अधिकारियों ने रिकॉर्ड जब्त किया है। आशंका है कि यहां से भारी टैक्स की चोरी से संबंधित मामला सामने आ सकता है।