टवेरा के ड्राइवर को लगी नींद और टवेरा जा घुसी बस में इस हादसे में  11 लोगों की हुई दर्दनाक मौत 

 

अनिल वर्मा 

 

Betul mp l मप्र के बैतूल में बीती रात एक सड़क हादसे में 11लोगों की दर्दनाक मौत हो गई l इस हादसे में टवेरा गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी की टवेरा गाड़ी को काटकर शवों को निकाला गया था l घटना की जानकारी लगने पर सुबह कलेक्टर अमनबीर सिंह और एसपी सिमाला प्रसाद भी घटना स्थल पंहुचे थे l यह हादसा टवेरा चलाने वाली ड्राइवर को नींद आ जाने की वजह से हुआ है जिसमे 11 लोगों की जान चली गई l

 

घटना झल्लार थाना क्षेत्र में बीती रात करीब 2बजे एक बस और टवेरा गाड़ी की आमने सामने की भीषण टक्कर हो गई जिसमे टवेरा गाड़ी में बैठे 11 लोगों की मौत हो गई l एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया की झल्लार क्षेत्र के मजदूर अमरावती के कलमना गांव में मजदूरी करने गए हुए थे जोकि एक टवेरा गाड़ी से 11 लोग जिनमे 2 बच्चे भी शामिल है ये अपने घर झल्लार क्षेत्र आ रहे थे इसी दौरान झल्लार के पास परतवाड़ा मार्ग पर एक खाली बस रात्रि 2 बजे के करीब सामने से आ रही थी उसी दौरान मजदूरों को लेकर आ रही टवेरा गाड़ी के ड्राइवर को नींद का झोंका आया और टवेरा सीधे बस में जा घुसी जिसमे 11 लोगों की मौत हो गई है l

 

घटना स्थल पर पहुंचे कलेक्टर अमनबीर सिंह ने बताया की रात्रि में हुए भीषण सड़क हादसे में मृत हुए 11 लोगों के मृत्यु होना दुखद घटना है उन्होंने मौका मुआयना कर डाक्टरों को निर्देशित किया है की सभी मृतकों का पोस्टमार्टम कर उनके शव उनके गांव पंहुचाए l सभी मृतकों की अंतेष्टि के लिए अनुग्रह राशि शीघ्र परिजनो को देने की कार्यवाही भी कर दी गई है साथ ही एक्सीडेंट मुआवजा राशि भी शीघ्र परिजनो को दिलाई जाएगी l