इंदौर ।    इंदौर में नगर निगम और पुलिस की टीम पर भंवरकुआं के प्रोफेससर कालोनी में पथराव हो गया। टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। जैसे ही रिमूवल टीम ने काम शुरू किया बस्ती के लोगों ने जमकर पथराव शुरू कर दिया। भड़के हुए लोग सड़क पर भी बैठ गए और चक्का भी कर दिया। पुलिस लोगों को हटाने का प्रयास कर रही है। अतिरिक्त फोर्स भी बुलाया जा रहा है।  प्रोफेसर कॉलोनी में बनी अवैध बस्ती को हटाने के लिए निगम और पुलिस की टीम पहुंची थी। बुधवार सुबह 9 बजे यह कार्रवाई शुरू हुई। जिन लोगों का घर औऱ दुकानें हट रहीं थी उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। कुछ देर में महिलाएं और बच्चे पुलिस की गाड़ियों के नीचे ही लेट गए। पथराव होने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और लोगों को खदेड़ा।

शहर के कई क्षेत्रों मे जारी है कार्रवाई

निगम की टीम ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाएं सुधारने के लिए कई क्षेत्रों से अतिक्रमण हटा रही है। इससे पहले खजराना इलाके में भी निगम बड़ी कार्रवाई कर चुका है और बंबई बाजार में अतिक्रमण हटाया गया था। इन दोनों जगह विरोध नहीं हुआ लेकिन भंवरकुआं में लोगों ने जमकर हंगामा किया।