स्कूली छात्राओं को बाइक पर ले जाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया मामला दर्ज


बैतूल l शुक्रवार को दो स्कूली छात्राओं को एक बाइक सवार युवक  बाइक पर बिठाकर ले जा रहा था इसी दौरान छात्राएं बाइक से कूद गई थी जिसमे छात्राएं घायल हो गई थी घटना के बाद पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज देखकर युवक की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है l


दरअसल शुक्रवार की सुबह दो छात्राएं  बैतूल बाजार स्कूल आ रही थी सापना फोरलेन जोड़ के पास एक बाइक सवार युवक भी पीछे से आ रहा था और उसने छात्राओं को पैदल जाता देख कर बाइक रोक दी और उन्हें बैतूल बाजार छोड़ दूंगा बोलकर अपनी बाइक पर बिठा लिया था l कुछ दूर जाकर दोनो छात्राएं बाइक से कूद गई थी l घायल छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था l


इस घटना को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए फौरन टोल नाके से लेकर सापना जोड़ तक सीसी टीवी फुटेज निकाली और युवक की पहचान करने की कोशिश की l

एस डी ओपी शालिनी परस्ते ने  बताया की घटना के बाद से ही वरिष्ठ अधिकारी एसपी निश्चल एन झारिया एवं एडिशनल एसपी कमला जोशी के मार्ग दर्शन में बैतूल बाजार थाना प्रभारी अंजना धुर्वे सहित टीम ने सीसी टीवी फुटेज,साइबर मदद  के माध्यम से युवक की पड़ताल की जिसमे युवक अंकित पिता उदल पवार उम्र 30 वर्ष निवासी डहर गांव खेड़ी को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया गया पूछताछ के दौरान युवक ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है l पुलिस ने आरोपी के खिलाफअपराध क्रमांक 392/24 धारा 75 बी एन एस, 7/8 छेड़छाड़ पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और जेल भजा गया है l

 


आरोपी युवक अंकित फर्नीचर का काम करता है और इसे जंहा भी काम मिलता है वहीं जाकर काम करता है ये काम के सिलसिले में सोहागपुर की ओर गया था और उधर से लौटते समय इसने दोनो लडकियो को बाइक पर बिठाया था इसी दौरान इसने गलत नीयत से पीछे बैठी नाबालिग बालिका के साथ छेड़ छाड़ करने का प्रयास किया था जिससे लड़किया डर गई थी और चलती बाइक से कूद गई थी घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया था और अब आरोपी  को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है l

 

पुलिस अधीक्षक ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में जागरूक करें और उन्हें समझाएं कि किसी भी प्रकार की अनुचित घटना पर वे बेझिझक अपने माता-पिता या पुलिस से संपर्क करें।

 


थाना प्रभारी निरीक्षक अंजना धुर्वे के नेतृत्व में इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। उपनिरीक्षक चित्रा कुमरे, उपनिरीक्षक मस्तकार, उपनिरीक्षक विनोद मालवीय, सायबर सेल टीम, और कंट्रोल रूम के अधिकारी/कर्मचारी – प्रआर 169 अशोक झरबडे, प्रआर 28 अरूण, प्रआर 110 निर्मल, प्रआर 34 दीवानसिंह, प्रआर 283 अजय, आर 431 अरुण, आर 666 कमल चौरे, आर 251 कमल पवांर, आर दीपेन्द्र, आर बलराम, और महिला आर 59 स्नेहल – ने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।