मुंबई। वर्तमान में मध्य रेलवे के विभिन्न मार्गों पर चार सेमी हाई स्पीड वंदेभारत एक्सप्रेस चल रही हैं। इस वंदेभारत एक्सप्रेस को यात्रियों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये वंदेभारत एक्सप्रेस आकर्षक और शानदार हैं और अपनी तेज़ गति के कारण यात्रियों का समय बचाती हैं। साथ ही इन्हें धार्मिक और अन्य पर्यटन मार्गों पर भी उतारकर यात्रियों से भारी प्रतिसाद मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 फरवरी से मध्य रेलवे के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से दो धार्मिक स्थानों सोलापुर और साईंनगर शिरडी तक वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की है। तो आइए देखते हैं वंदे भारत ने कितनी कमाई की है। मध्य रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार मध्य रेलवे पर चार वंदे भारत चल रहे हैं और 15 अगस्त से 8 सितंबर 2023 तक लगभग एक महीने में कुल 150 यात्राओं में 1.22 लाख यात्रियों की मदद से कुल 10.72 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है। वर्तमान में मध्य रेलवे पर कुल चार वंदे भारत एक्सप्रेस चल रही हैं, अर्थात् सीएसएमटी से सोलापुर, सीएसएमटी से शिरडी, नागपुर से बिलासपुर और सीएसएमटी से गोवा मडगांव।
मध्य रेल क्षेत्र से होकर चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की ऑक्यूपेंसी 
* अवधि-15/08/2023 से 08/09/2023 
- कुल ट्रिप- 150.
कुल यात्रियों ने यात्रा की- 1,22,226 (1.22 लाख)।
कुल राजस्व कमाई- 10,72,20,718 (10.72 करोड़).
1) 20825 बिलासपुर- नागपुर एक्सप्रेस-
आक्यूपेंसी- 122.56 प्रतिशत, ट्रिप- 22, यात्री- 14291, कमाई- 10604502
2) 20826 नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 106.40 प्रतिशत, ट्रिप-22, यात्री- 12407, कमाई- 9942868
3) 22223 सीएसएमटी शिरडी एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 81.33 प्रतिशत, ट्रिप- 21, यात्री- 19267, कमाई- 16655326
4) 22224 शिरडी-सीएसएमटी एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 81.88 प्रतिशत, ट्रिप- 21, यात्री- 19398, कमाई- 18281051
5) 22225 सीएसएमटी सोलापुर एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 93.71 प्रतिशत, ट्रिप- 21, यात्री- 22200, कमाई- 17192102
6) 22226 सोलापुर सीएसएमटी एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 105.09 प्रतिशत, ट्रिप- 21, यात्री- 24894, कमाई- 19728491
7) 22229 सीएसएमटी गोवा मडगांव एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 92.05 प्रतिशत, ट्रिप- 11, यात्री- 5367, कमाई- 7611662
8) 22230 गोवा मडगांव- सीएसएमटी एक्सप्रेस-
ऑक्यूपेंसी- 75.50 प्रतिशत, ट्रिप- 11, यात्री- 4402, कमाई- 7204716.
(सीएसएमटी-मडगांव गोवा एक्सप्रेस- अब सप्ताह में तीन बार मानसून समय सारिणी के साथ चल रही है)