*जिला बनाने की मांग के समर्थन में मुलताई शत प्रतिशत रहा बंद, व्यापारियों ने आगे बढ़कर दिया पूर्ण समर्थन*

मुलताई।✍️ विजय खन्ना

 मां ताप्ती की उदगम स्थली पवित्र नगरी मुलताई  को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर बीते1 सितंबर से प्रारंभ हुए आंदोलन में 11वें दिन जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा सोमवार को किए गए मुलताई बंद के आव्हान के चलते  मुलताई नगर शत प्रतिशत बंद रहा और  व्यापारियों ने सुबह से ही अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखते हुए जिला बनाए जाने की मांग के प्रति पूर्ण समर्थन जताया। जिला बनाओ संघर्ष समिति के कार्यकर्ता भी  पूरे शहर में घूमकर बंद को सफल बनाने का अनुरोध करते रहे। हालाकि व्यापारिक प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद दिखाई दिए। यहां तक की पानठेले, चाय नाश्ते की गुमठी दुकानें और कुछ मेडिकल स्टोर्स भी संचालकों ने बंद रखें। मुलताई नगर की सड़कों पर मात्र वाहनों की आवाजाही दिखाई दी, लेकिन पूरा मार्केट बंद रहा। मुलताई को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर बुलाए गए बंद में मिले ऐतिहासिक समर्थन ने संकेत किया कि मुलताई को जिला बनाए जाने की मांग को हर वर्ग का पुरजोर समर्थन मिल रहा है। सोमवार को बस स्टैंड के सामने किसान स्तंभ परिसर में धरना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में लोग जुटे और मुलताई को जिला बनाए जाने की मांग का समर्थन किया। बंद को दृष्टिगत रखते हुए  पुलिस ने चाक चौबंद इंतजाम किए हैं।जगह जगह पुलिस बल  तैनात हैं ।