15 सितंबर को अजय देवगन ने अहमदाबाद में 4 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स खोला है, आने वाले समय में जिनमें फिल्में दिखाई जाएंगी। ऐसे में कंगना ने अजय के इस कदम के लिए उनकी सराहना की है। कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श का ट्वीट शेयर किया। जिसमें कंगना ने लिखा- 'यह सबसे अच्छा और सबसे प्रभावी फैसला है, जिसके जरिए एक सुपरस्टार अपने पैसों और पावर का इस्तेमाल कर सकता है। मल्टीप्लेक्स न केवल रोजगार पैदा करते हैं, बल्कि हमारी स्क्रीन के नंबरों को भी बढ़ाते हैं। भारत में अब तक कुल 7000 स्क्रीन हैं, वहीं चीन में 70000 से ज्यादा स्क्रीन मौजूद हैं। ऐसे में मल्टीप्लेक्स खोलने का फैसला बहुत अच्छा है। आपको बधाई हो सर'।

दरअसल, फिल्म एनालिस्ट तरण ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अहमदाबाद के 4 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स के बारे में जानकारी दी। तरण ने ट्वीट में लिखा- 'अजय देवगन ने अहमदाबाद में 4 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स खोला है, जो कि आम्रकुंज में स्थित है। कुछ साल पहले अजय ने एनवाई सिनेमा की शुरुआत की थी, जिसकी अब आनंद, सूरत और राजकोट में कई ब्रांच खुली हुई हैं। यह मल्टीप्लेक्स इस एनवाई सिनेमा का हिस्सा है। जल्द ही इस 4 स्क्रीन मल्टीप्लेक्स को थ्रीडी में शुरू किए जाएगा। बता दें कि इस मल्टीप्लेक्स का नाम अजय ने अपने बच्चों के नाम पर रखा है।'