जबरन बदला धर्म, बच्चे का करवा दिया खतना
इंदौर । प्रदेश के इंदौर शहर के खजराना क्षेत्र में जबरदस्ती खतना कर धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है। जैन समाज के आठ वर्षीय बच्चे का खतना करवाने और बच्चे का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बना कर पिता के रुप में आरोपी पर खुद का नाम लिखवाने का आरोप है । सिवना बाड़मेर (राजस्थान) निवासी महेश कुमार नाहटा (जैन) ने रजा कॉलोनी (खजराना) के इलियास कुरैशी के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचना और मप्र धार्मिक स्वतंत्रा अधिनियम के तहत केस दर्ज करवाया है। नाहटा का आरोप है कि इलियास कुरैशी ने पत्नी प्रार्थना और बेटे मनन को अपने कब्जे में रखा है। इलियास ने मनन का खतना करवा कर उसका नाम मन्नान रख दिया। जबरदस्ती धर्म परिवर्तन भी करवाया और फर्जी दस्तावेज बना कर स्कूल में दाखिला करवा दिया। इलियास ने मनन के पिता के रुप में खुद का नाम लिखवा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिवना निवासी महेश की दुपाड़ा रोड़ शाजापुर निवासी मनोज शिवहरे की बेटी प्रार्थना से जुलाई 2014 में शादी हुई थी। एक साल बाद उन्हें बेटा हुआ जिसका नाम मनन रखा। महेश का आरोप है कि फरवरी 2018 में प्रार्थना बेटे को लेकर सगाई कार्यक्रम में शामिल होने शाजापुर आई थी। 20 मार्च को को वह बेटे को लेकर सिवना रवाना हुई और रतलाम के पास लस्सी में नींद की गोलियां खिलाकर फरार हो गई। महेश के मुताबिक प्रार्थना को इलियास का भाई मोजिब लेकर गया था। उसके पास 10 लाख रुपए कीमती आभूषण भी थे। इलियास ने पिता इरशाद और भाई इस्लाम, दोस्त मुजफ्फर की मदद से उसे पत्नी बना कर रखा। कुछ समय पूर्व महेश को इलियास का पता मिला तो उससे बात की। इलियास ने जैन को धमकाया और कहा कि बच्चा चाहिए तो 5 लाख रुपए देने होंगे, वरना वह उसकी हत्या कर देगा।