पांच दिवसीय एफ.एल.एन.प्रशिक्षण का समापन।भैंसदेही - राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार तथा जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार  एफ .एल.एन अंतर्गत कक्षा तीसरी के शिक्षकों हेतु ब्लॉक स्तरीय पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण  का सफलता पूर्वक समापन 07/07/2023 को हुआ।समापन  अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी सी सिंह एवं विकास खंड अकादमिक समन्वयक श्रीराम भुस्कुटे तथा पूर्व एफएलएन एमटी डी के कडुकर  ने शासकीय कन्या उमावि भैंसदेही में शुक्रवार   को शाम 4.30 बजे प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर बीईओ जी. सी .सिंह ने कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान ( एफ एल एन) प्रशिक्षण कक्षा तीसरी  के बच्चों की बुनियादी स्तर को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत  आप लोगो को दिया गया । उम्मीद है आपने पुरे मनोयोग से प्रतिदिन समय पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किया होंगा। उसका लाभ सभी बच्चो को मिले ऐसा प्रयास करें । बी ए सी श्रीराम भुस्कुटे ने बताया की यह प्रशिक्षण विकास खंड के कक्षा तीसरी  पढ़ाने वाले सभी  शिक्षको के लिए  हिंदी,गणित , अंग्रेजी एवं पर्यावरण विषय के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था जिसका आज सफलता पूर्वक समापन हो गया।पोस्ट टेस्ट देने के पश्चात प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षको को उपस्थिति प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।इस अवसर पर बी ए सी श्रीराम भुस्कुटे,राजकुमार चढ़ोकार ,मास्टर ट्रेनर्स श्री नामदेव कुबड़े, संजय दवडे,प्रदीप गुजरे ,मोहम्मद हनीफ खान  ,कृष्णराव चिल्हाटे, प्रमोद मगरदे श्रीमती अर्चना मगरदे,कांता कनाठे,विनोद सिंह ठाकुर,नारायण राव लोखंडे,जितेंद्र देशमुख,संजय कुमार सूर्यवंशी,विजय कुमार पवार,शाकिर सिद्धकी, विजय कुमार पटैया सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।