*एसडीएम ने ली राजस्व निरीक्षक और पटवारियों की बैठक* 

भैंसदेही -भैंसदेही एसडीएम ने शनिवार को राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियों की बैठक ली। बैठक तहसील कार्यालय भैंसदेही में आयोजित की गई थी। जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भैसदेही शैलेन्द्र हनोतिया ने राजस्व कार्यो की समीक्षा करते हुए राजस्व निरीक्षक एंव पटवारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में तहसीलदार भैसदेही चन्द्रपाल इनवाती, नायब तहसीलदार झल्लार रामनाथ नागौरिया एंव तहसील भैसदेही व झल्लार के राजस्व निरीक्षक एंव पटवारी उपस्थित रहे। इस दौरान राजस्व वसूली, नामातंरण, बटवारा, सीमाकंन के प्रकरण, मुख्यमंत्री आवासीय भु-अधिकार, धारणाधिकार, स्वामित्व योजना, पी.एम. किसान सम्मान निधि, इकेवायसी आधार लिंकिंग, समग्र एंव आधार लिंकिंग, जायद गिरदावरी, सी.एम.हेल्पलाईन की पटवारीवार समीक्षा की गई। नामातरण, बटवारा, सीमाकंन के प्रकरण, नक्शा तरमीम, स्वामित्व योजना में कम प्रगति पर सभी पर नाराजगी जाहिर की गई एंव एक सप्ताह में प्रगति नही आने पर दाण्डिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। पटवारी सिरनलाल काकोडिय़ा के बैठक में अनुपस्थित रहने व शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर दो वेतनवृद्धि रोकने के आदेश किए व पटवारी को कार्यालय में सलंग्न किया गया।