*शासकीय महाविद्यालय में संचालित हो रहा है मेकअप एवं हेयरस्टाइलिंग का सर्टिफिकेट कोर्स*

*विद्यार्थियों ने सीखा वेस्टर्न मेकअप और हेयरस्टाइलिंग के तरीके*


भैसदेही शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में  मेकअप और हेयरस्टाइलिंग का सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि उपरोक्त सर्टिफिकेट कोर्स महाविद्यालय के स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में संचालित हो रहा है। एक माह की अवधि के कोर्स में महाविद्यालय की पूर्व छात्रा एवं भैंसदेही क्षेत्र की ख्याति प्राप्त मेकअप आर्टिस्ट प्रशंसा जैन द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कोर्स के अंतर्गत विभिन्न अवसरों पर किए जाने वाले मेकअप तथा केशसज्जा के तरीके विद्यार्थियों को सिखाए जा रहे हैं। कोर्स के अंतर्गत गुरुवार को वेस्टर्न स्टाइल मेकअप और विभिन्न हेयर स्टाइल सिखाई गई। यह कोर्स एक अप्रैल से प्रारंभ हुआ था तथा आगामी सोमवार को इसका समापन किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर श्री कालूराम कुशवाह ने बताया कि प्रकोष्ठ द्वारा विद्यार्थियों के हित में निरंतर इस प्रकार के स्वरोजगार मूलक प्रशिक्षण आयोजित किए जाते हैं।