अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत

रानीपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 2 युवक की हुई मौत
बैतूल l घोड़ाडोंगरी तहसील के रानीपुर के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 2 युवक की मौत हो गई। रानीपुर पुलिस ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे मृतकों के शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया।
रानीपुर थाना प्रभारी अवधेश तिवारी ने बताया कि रानीपुर के पास बीती रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 2 युवक सिंगर चावड़ी थाना चिचोली निवासी संतराम पन्द्रम और हरिशंकर पन्द्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे घोड़ाडोंगरी अस्पताल भिजवाया गया। जहां डॉक्टर ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शव का घोड़ाडोंगरी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।