भोपाल  ।  फिलहाल विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है। प्रत्याशियों के लिए अब नामांकन भरने के लिए सिर्फ पांच दिन का समय है। गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस के कुछ प्रत्याशी भी चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचे। गोविंदपुरा सीट से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित नामांकन केंद्र पहुंचकर पर्चा दाखिल किया। इस दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी भी उनके साथ थे।

बुधवार तक जमा हुए थे पांच नामांकन

वहीं, जिले से बुधवार तक पांच प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किया था। इनमें आम आदमी पार्टी से रईसा मलिक और पत्नी को पार्षद की सीढ़ियों तक पहुंचाने वाले बाबू मस्तान भी शामिल है। ये निर्दलीय चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं। वहीं, उत्तर सीट से कांग्रेस ने आतिफ अकील को मैदान में उतारा है, जिसके बाद से उनके चाचा आमिर तमतमाए हुए हैं। उन्होंने इसी सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन ले लिया।

पांच उम्मीदवारों ने जमा किए छह नामांकन

इन छह नामांकनों में से पांच अकेले बुधवार को जमा हुए हैं। इनमें भी एक प्रत्याशी ने दो बार नामांकन जमा किए हैं। इस तरह अभी तक कुल पांच प्रत्याशियों ने ही नामांकन जमा किए हैं।