बैतूल मप्र l स्थाई वारंटी की पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा पुलिसकर्मियों के साथ की झूमा झटकी और तीन पुलिसकर्मियों को नाखून से नकोच दिया l
 6  साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को चिचोली पुलिस ने बैतूल कोर्ट के पास  पकड़ा तो वहां हड़कंप मच गया l आरोपी की पत्नी ने पुलिस के साथ झूमाझटकी की और अपने पति के साथ जाने के लिए पुलिस की गाड़ी के पीछे सड़क पर दौड़ती नजर आई l

दरअसल चिचोली निवासी रितेश मालवीय जिस पर 2018 से चेक बाउंस का मामला चल रहा है और तभी से ये आरोपी फरार था सोमवार को चिचोली पुलिस को सूचना मिली थी की फरार स्थाई वारंटी रितेश बैतूल कोर्ट के पास है जिसके बाद चिचोली पुलिस ने बैतूल आकर आरोपी को धर दबोचा और पुलिस वाहन में बिठाकर कोतवाली थाने ले जा रही थी इसी दौरान आरोपी की पत्नी आशा मालवीय ने जमकर पुलिस वालों के साथ झूमा झटकी की और अपने नाखूनों से तीन पुलिसकर्मियों को चोटिल कर दिया था इस दौरान सड़क पर जाम लग गया और लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई l

पुलिस ने आरोपी को कोतवाली थाने ले आए और मामला दर्ज किया l वंही आरोपी रितेश का कहना है की वह चेक बाउंस मामले में ही कोर्ट जा रहा था तभी पुलिस ने पकड़ लिया और मुझे बचाने के लिए उसकी पत्नी ने पुलिस वालों से झूमा झटकी की l 

चिचोली थाना प्रभारी हरिओम पटेल ने बताया की सूचना के बाद आरोपी को पकड़ने बैतूल बस स्टेंड के पास गए थे जन्हा आरोपी और उसका साला दोनो थे इन्हें स्थाई वारंट दिखाया जिसके बाद आरोपी के साथ मौजूद उसके साले ने घर से परिजनों को बुलाया जिसके बाद इन्होंने पुलिस की कार्यवाही में बाधा डाली l
कोतवाली टी आई देवकरण डहेरिया ने बताया की स्थाई वारंटी को पकड़ने गई पुलिस कर्मियों के साथ आरोपी की पत्नी ने झुमाझटकी की नाखूनों से चोट पंहुचाई है जांच की जा रही है जिसके बाद कार्यवाही की जाएगी l