बैतूल बाजार में होने वाले 13 घंटे में 13 करोड़ बार राम नाम जप महायज्ञ का हुआ भूमिपूजन,बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल


बैतूल मप्र l धार्मिक नगरी बैतूल बाजार में होने जा रहे 13 घंटे में 13 करोड़ बार राम नाम जप कार्यक्रम का शनिवार को भूमिपूजन एवं ध्वजा पूजन किया गया इस दौरान नगर के गणमान्य नागरिक सहित राम नाम जप समिति के सदस्य मौजूद रहे l


नगर के सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन 25 जनवरी को 13 घंटे में 13 करोड़ बार संगीतमय राम नाम जप महायज्ञ का आयोजन किया जाना है यह जप समर्थ सदगुरू श्री मोहन महाराज के सानिध्य व में होगा l  शनिवार को दोपहर  ढाई बजे आयोजन समिति ने कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन के साथ ध्वजापूजन किया इस दौरान समिति के सोनू पत्रिकार के साथ नगर के गणमान्य नागरिक जितेंद्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, विलासराव सायरे सहित सदस्यों ने पूजन किया l

देखें वीडियो


अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की प्राणप्रतिष्ठा समारोह 12 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक होना है। जिसमें बैतूल वासियों के द्वारा भी प्रभु श्री राम जी के चरणों मे 13 करोड़ राम नाम जप के समर्पण का परम् सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है l

राम पत्रिकर ने बताया की शनिवार को कार्यक्रम स्थल का पूजन संपन्न करने के बाद समितियां बनाई जाएंगी जोकि इस भव्य कार्यक्रम को संपन्न कराने में मदद करेंगी l कार्यक्रम की शुरुआत 24 जनवरी 2024 को भव्य शोभा यात्रा के साथ की जाएगी।शोभायात्रा दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगी और नगर के प्रमुख मार्गों से हाेते हुए शाम चार बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। 25 जनवरी 2024 को सुबह आठ बजे से समर्थ सदगुरू श्री मोहन महाराज के सानिध्य में 13 घंटे में 13 करोड़ संगीतमय        

प्रभु श्री राम के नाम का जप प्रारंभ किया जाएगा। रात्रि नौ बजे तक 13 करोड़ संगीतमय प्रभु श्री राम के नाम का जप पूर्ण होगा। कार्यक्रम स्थल पर सुबह 11 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक भंडारा प्रसादी का वितरण भी राम भक्तों की ओर से किया जाएगा। आयोजन में सेवा कार्य करने वाले रामभक्तों ने जिले के समस्त भक्तों से आग्रह किया है कि इस पुण्य आयोजन में अधिक से अधिक सहभागिता देकर विश्वकल्यानार्थ व समस्त जनमानस के सुख शांति हेतु अपनी सहभागिता अर्पित करने के लिए शामिल हों।सभी की उपस्थिति ही राम नाम जप की पूर्णाहुति होगी ।


शनिवार को नगर परिषद के सरदार वल्लभ भाई पटेल सामुदायिक भवन जंहा कार्यक्रम आयोजित होना है जगह के भूमिपूजन कार्यक्रम में जितेंद्र वर्मा, राजकुमार वर्मा, सोनू पात्रिकर,राम पत्रिकर, विलास राव सायरे, गजानन व्यास, अनूप वर्मा, सुनील माटू, आशु पवार, जीत वर्मा, रितेश वर्मा,बंटी पांडिया, बंटी वर्मा,विक्की राठौर,मधु पवार, नरेंद्र ठेकेदार,विलास जोशी, रमन पत्रिकर,एबी वर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं l