लंबे इंतजार के बाद पेंसनर समाज को मिला भवन, दस लाख की लागत से बनने वाले भवन का किया गया भूमि पूजन

 

बैतूल बाजार l नगर के पेंशनर समाज की लंबे समय से भवन की मांग चली आ रही थी जिसका मंगलवार इंतजार खत्म हो गया इसके साथ ही पेंशनर समाज के भवन निर्माण का भूमिपूजन संपन्न हुआ l मंगलवार की दोपहर को सुभाष वार्ड स्थित गायत्री मंदिर के बाजू की जमीन पर पेंशनर समाज के भवन निर्माण का भूमि पूजन कार्य किया गया l सर्व प्रथम पेंशनर समाज ने गायत्री मंदिर में पूजा अर्चना की जिसके बाद पेंशनर समाज के लोगों द्वारा भूमिपूजन का कार्य किया गया l

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान पेंशनर समाज अध्यक्ष एस एन वर्मा ने कहा की बड़े लंबे इंतजार के बाद वो घड़ी आ ही गई जब समाज को उनका भवन मिलने जा रहा है बहुत समय से इस भवन निर्माण की प्रक्रिया चलती रही लेकिन कुछ हो नहीं पाया लेकिन वर्तमान की नगरपरिषद अध्यक्ष की कोशिशों से भवन निर्माण होने जा रहा है l

रिटायर्ड शिक्षक उमेश वर्मा ने कहा की आज कई वर्षों का सपना साकार हुआ है हमे हमारा भवन मिल गया है जिसके लिए हम परिषद अध्यक्ष की धन्यवाद देते है l

भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय वर्मा ने कहा की पेंशनर समाज के लोगों के लिए भवन की आवश्यकता को देखते हुए इस भवन को मंजूरी के बाद भूमिपूजन किया गया इस भवन निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी करीब दस लाख रुपए की लागत से यह भवन बनेगा और उसके बाद जो भी सुविधा समाज चाहेगा उसे परिषद पूरा करेगी हर सुविधा हम देंगे यंहा पेंशनर समाज के लोग  आराम से अपना समय बिताएंगे और नगर के लोगों को मार्गदर्शन देंगे l

इस भूमिपूजन कार्यक्रम में शिवनाथ वर्मा,उमेश वर्मा,श्यामसुंदर वर्मा,गंगा प्रसाद वर्मा,ललित किशोर चौधरी,शिव कुमार शुक्ला,नारायण प्रसाद तारण,रंजना माली,दुर्गा सोनी,सावित्री बाई,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय वर्मा, दीपक वर्मा,पार्षद विनीत बारमासे,प्यारे लाल पवार,शिवनारायण वर्मा अध्यक्ष पेंशनर समाज बैतूल,अजय पवार,हर्षित वर्मा, अतुल वर्मा उपस्थित रहे l