मन की बात के सौ एपिसोड,प्रधामंत्री ने मन की बात में क्या कहा देखें यह रिपोर्ट

 

आज मन की बात के सौ एपिसोड पूरे हुए है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात सुनने वाले श्रोताओं को बधाई दी lप्रधानमंत्री मोदी ने कहा की 2 विजयादशमी  अक्तूबर 2014 को शुरू हुई मन की बात का सौवा एपिसोड है  मोदी ने कहा जनता की चिट्ठी मिलती है उन्हे पढ़ता हूं तो भावुक हो  जाता हूं मन की बात में जो विषय जुड़ा जनता ने आंदोलन बना दिया है मन की बात दूसरों के गुणों को सीखने का माध्यम बन गया है 

 

 प्रधानमंत्री ने कहा की 2014में दिल्ली आने के बाद देखा यंहा का तामझाम ही अलग था 50 साल पहले मैने अपना घर इसलिए नही छोड़ा की अपने देश में लोगों से मिल नही सके  इसलिए कुछ करने का मन हुआ और लोगों से हर महीने बात करने का माध्यम मन की बात शुरू की जिससे देशवासियों की प्रकाष्ठा को महसूस कर रहा हूं मन की बात एक कार्यक्रम नही है यह मेरी लिए ईश्वर रूपी जनता जनार्दन की पूजा की थाल की तरह है ,  कितने ही लोग जल संरक्षण के लिए बावड़ी बना रहा है पहाड़ी पर पेड़ लगा रहा है देशवासियों के इन प्रयासों ने मुझे प्रेरणा दी है मन की बात को जीवंत बनाने वाले हिरोस के प्रयासों की सराहना करना है ,

मन की बात में एसे ही हीरोज को शामिल कर उनसे चर्चा करते है आज हरियाणा के सुनील से बात की सेल्फी विथ डॉटर शुरू की है सुनील ने कहा की मेरी दो बेटी है उन्होंने थैंक्यू प्रधामंत्री कहा है ,

पीएम मोदी और सुनील जागलान की बातचीत
प्रधानमंत्री ने कहा, ''मेरे साथ जुड़ रहे हैं हरियाणा के भाई सुनील जागलान जी। उनका मेरे मन पर प्रभाव इसलिए पड़ा क्योंकि हरियाणा में जेंडर रेशा पर काफी चर्चा होती थी। मैंने भी बेटी बचाओ, बेटी बढ़ाओ का अभियान हरियाणा से ही शुरू किया था। जब सुनील जी के सेल्फी विद डॉटर कैम्पेन पर नजर पड़ी तो मैंने उसे मन की बात में शामिल किया। सुनील जी आज हमारे साथ जुड़ रहे हैं।''

प्रधानमंत्री ने सुनील जागलान से पूछा, ''अब जब इसकी फिर चर्चा हो रही है तो कैसा लग रहा है? अब आपकी बिटिया कैसी, क्या कर रही है?'' 

जागलान ने कहा, ''मेरी एक बेटी सातवीं और दूसरी चौथी क्लास में पढ़ रही है। आपकी बड़ी प्रशंसक हैं। उन्होंने आपके लिए थैंक यू प्राइम मिनिस्टर नाम से क्लास में चिट्ठियां भी लिखवाई थीं।''

इस पर प्रधानमंत्री ने कहा, ''बिटिया को मेरा और मन की बात के श्रोताओं का बहुत सारा आशीर्वाद दीजिए।''

आपकी वजह से बेटियों के चेहरे पर मुस्कान लगातार बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा की जब भी उन्होंने महिलाओं के हित की बात की तमिलनाडु की बीस हजार आदिवासी महिलाओं ने बेलूर नदी का उत्थान कर दिया इसी महिलाओं को प्रणाम किया l 
 

मंजूर अहमद का जिक्र हुआ
प्रधानमंत्री ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर की पेंसिल स्लेट्स के बारे में बताते हुए मंजूर अहमद का जिक्र हुआ था। मन की बात के इस सौवें एपिसोड में आपसे बात करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। ये पेंसिल स्लेट्स का काम कैसा चल रहा है?''

मंजूर अहमद ने कहा, ''बहुत अच्छे से चल रहा है। जब से आपने हमारी बात मन की बात में कही, तब से बहुत काम बढ़ गया है। दूसरों को रोजगार मिल रहा है। मेरे पास दौ सौ से ज्यादा लोग हैं। एक-दो महीने में और दो सौ लोगों को रोजगार बढ़ जाएगा।'

प्रधानमंत्री ने कहा, ''मुझे बहुत खुशी हुई। मुझे बराबर याद है। उस दिन आपने मुझे कहा था कि यह ऐसा काम है, जिसकी कोई पहचान नहीं है। आपको इसकी पीड़ा भी थी। आपको इस पर मुश्किल भी होती थी। अब पहचान भी बन गई। दो सौ से ज्यादा लोगों को रोजगार दे रहे हैं। विस्तार करके और दो सौ लोगों को रोजगार दे रहे हैं। खुशी की खबर है।''

मंजूर अहमद ने इस पर कहा, ''किसानों को भी फायदा मिला। दो हजार का पेड़ अब पांच हजार का हो गया है। इतनी मांग बढ़ गई है। पहचान भी मिल रही है।''

प्रधानमंत्री ने कहा, ''देखिए, वोकल फॉर लोकल की ताकत कितनी जबर्दस्त है, यह आपने धरती पर उतारकर दिखा दी। मेरी तरफ से आपको और गांव के सभी किसानों को, आपके साथ काम कर रहे सभी साथियों को भी मेरी तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।''

प्रधान मंत्री मोदी ने तुरीज्म पर भी चर्चा की जिसमे उन्होंने कहा हमे पहले देश के कम से कम 15 टूरिस्ट प्लेसों पर जाएं वो भी अपने राज्य को छोड़कर उसके बाद विदेश घूमने जाएं l मोदी ने इनक्रेडिबल इंडिया की बात करते हुए कहा की  ऐसे ही हमने स्वच्छ सियाचिन, सिंगल यूज प्लास्टिक और ई-वेस्ट पर भी बात की है। आज दुनिया जिस पर्यावरण को लेकर इतनी परेशान है, उसे लेकर मन की बात का प्रयास भी जारी है। मुझे यूनेस्को की डीजी का बयान भी आया है। उन्होंने मन की बात के 100वें एपिसोड पर बधाई दी है और एक संदेश भी भेजा है।

मन की बात' में कई जनआंदोलनों ने जन्म लिया: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मन की बात में कितने ही जनआंदोलनों ने जन्म लिया और गति भी पकड़ी है। जब देश में बने खिलौनों को फिर से जोर देने की बात चली तो इस कार्यक्रम ने अहम भूमिका निभाई। भारतीय नस्ल के श्वान, उनको लेकर जागरुकता बढ़ाने का काम भी तो मन की बात में ही हुई थी। हमने मन की बात में ही तो प्रण लिया था कि हम छोटे दुकानदारों से मोलभाव नहीं करेंगे। जब हर घर तिरंगा अभियान शुरू हुआ था, तब इस कार्यक्रम ने लोगों को प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई थी।

श्रीमोदी ने मणिपुर की बहन विजया शांति की चर्चा कर कहा की विजय कमल के रेशों से कपड़े बनाने काम शुरू किया है विजया ने इस कार्य में तीस महिलाओं को रोजगार दिया है विजया ने प्रधानमंत्री से कहा की उनका प्रोडक्ट निर्यात भी हो रहा है l

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में हिमालय को स्वच्छ बनाने के कार्य करने वाले प्रदीप सांगवान की चर्चा की और उनसे बात की  प्रदीप सांगवान ने हिमालय को हील करने का अभियान 2020 में शुरू किया था शुरुआत में तो परिणाम नहीं मिले लेकिन मन की बात में इसका जिक्र होने के बाद लोग जुड़ते चले गए और इस काम को हमने दुनिया के सामने लाया है हिमालय से हजारों टन कचरा साफ कर चुके है l

मन की बात' का 100 एपिसोड शुरू
पीएम ने कहा कि मैंने कोशिश की है कि ज्यादा से ज्यादा चीजों को कर पाऊं, देख पाऊं, संदेशों को जरा समझने की कोशिश करुं। आपके संदेशों को पढ़ने के बाद में काफी भावुक हुआ, भावनाओं में बह गया। आपने मुझे 100वें एपिसोड पर बधाई दी है, लेकिन मैं कहता हूं कि बधाई के पात्र तो आप सभी 'मन की बात' के श्रोता हैं। मन की बात कोटि-कोटि भारतीयों के मन की बात है। उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है।