नई दिल्ली । रिलायंस इंडस्ट्रीज की चार कंपनियों के निदेशक अनंत अंबानी आरआईएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में नॉन एग्जीक्यूटिव, नॉन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर बने रहेंगे। दरअसल रिलांयस इंडस्ट्रीज की 28 अगस्त को हुई एजीएम में उन्हें बोर्ड में शामिल करने की घोषणा की गई थी। इसके बाद कुछ लोगों ने उनके नाम पर असहमति व्यक्त की थी। हालांकि इस मामले पर शेयरधारकों के बीच हुई वोटिंग में 92.7 फीसदी वोट अनंत अंबानी के पक्ष में पड़े। इस तरह से उनके बोर्ड में बने रहने पर मुहर लग गई है। गौरतलब है ‎कि प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म ने अंनत अंबानी की उम्र (28 वर्ष) का हवाला देते हुए संस्थागत निवेशकों से इस फैसले पर सहमति न जताने का आग्रह किया था। हालांकि, नतीजे अनंत अंबानी के पक्ष में आने से सभी तरह की चर्चाओं पर अब पूर्ण विराम लग गया है। अनंत अंबानी के अलावा रिलायंस की चार कंपनियों के निदेशक आकाश अंबानी व रिलायंस रिटेल की प्रमुख ईशा अंबानी को भी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में जगह दी गई थी। इन दोनों के बोर्ड में शामिल किए जाने पर किसी तरह की असहमति नहीं जताई गई थी। इन नियुक्तियों के संबंध में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने स्टॉक एक्सचेंज को वोटिंग की सूचना दी थी। कंपनी ने कहा था कि इसके लिए ई-वोटिंग कराई जा रही है। शेयर बाजार को सूचना सितंबर में दी गई थी और वोटिंग की प्रक्रिया 26 अक्टूबर को खत्म होनी थी, जो कि अब समाप्त हो चुकी है। वोटिंग में ईशा अंबानी को 98.2 फीसदी, आकाश अंबानी को 98 फीसदी और अनंत अंबानी को 92.7 फीसदी वोट मिले हैं। इस तरह रिलायंस परिवार की अगली पीढ़ी के तीनों सदस्यों की बोर्ड में नियुक्ति अब पक्की हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की एजीएम में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स के तौर पर बोर्ड में जगह दी गई थी। इसी एजीएम में 2014 से बोर्ड की डायरेक्टर रहीं नीता अंबानी ने अपना पद छोड़ दिया था। हालांकि, वह रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन बनी रहेंगी। इसके अलावा वह आरआईएल की बैठक में शामिल होती रहेंगी।