गंज पुलिस ने चार चोरियों का किया खुलासा,दो चोर गिरफ्तार 

 

बैतूल मप्र l गंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई चोरियों में से पुलिस ने चार चोरियों का खुलासा कर दिया है और अभी 8 चोरी के मामले में छानबीन चल रही है l पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर गंज थाना प्रभारी एबी मार्सकोले ने बताया की चार चोरियों में चोरों को गिरफ्तार कर करीब साढ़े तीन लाख का मशरूका बरामद किया है l पकड़े गए दोनो चोर पहले इलाके में घूम कर रेकी करते है और इस दौरान जो सूने पड़े मकानों को अपना निशाना बनाते थे l 

 

पुलिस अधीक्षक  सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं  अति. पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुश्री सृष्टी भार्गव के मार्गदर्शन में थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा थाना गंज क्षेत्र में हो रही संपत्ती संबधी अपराधों में खुलासा किया है l

 

घटना का विवरण

 

1- प्रकरण क्र- 1- फरियादिया गावंडे पति स्व रामगोपाल गावंडे उम्र 58 वर्ष निवासी संजय कालोनी गंज बैतूल द्वारा अपने सूने मकान का ताला तोडकर मकान में रखी आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर व नगदी रुपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 471/22 धारा 457,380 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

 

2- प्रकरण क्र -2- फरियादी सुबोध पिता स्व. आर.बी. शर्मा उम्र 59 वर्ष निवासी सुयोग कालोनी विकास नगर गंज बैतूल द्वारा अपने सूनें मकान का ताला तोड़कर मकान में रखी आलमारी सोने की चेन व हीरे के टाप्स व हीरे की लौंग व नगदी रुपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 03/2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

3- प्रकरण क्र-3- फरियादिया रुकमणी पति स्व. शंकर हजारे निवासी चुन्नीढाना गंज बैतूल द्वारा अपने सूनें मकान का ताला तोडकर मकान में रखी पेटी से सोने का मंगलसूत्र व नगदी रुपये अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने

 

की रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 457, 380 भादवि का कायम 

 

विवेचना में लिया गया।

 

4- प्रकरण क्र 4- फरियादी भरत रैकवार पिता लक्ष्मण रैकवार उम्र 33 वर्ष निवासी खंजनपुर द्वारा अपनी पल्सर मोटरसायकल कांतीशिवा टाकिज के पास से चोरी होने की रिपोर्ट की गई फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्रमांक 16/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरणो की विवेचना के दौरान मुखबिरों की सूचना पर आरोपी अमन उर्फ चमन एवं पारस उर्फ शीलू से पुछताछ करते आरोपीयों के कब्जे से प्रकरणों में चोरी गया मश्रुका 1- एक जोड़ सोनें के टाप्स, एक नग सोने की अंगुठी, चांदी की पैरपट्टी, चांदी की अंगुठी, चांदी की बिछिया, 2- सोने की चेन, हीरे के टाप्स, हीरे की लौंग, 3- सोनें का मंगलसूत्र व मोती, 4- एक पल्सर मोटरसायकल

 

आरोपी) - 1 - ( अमन उर्फ चमन पिता शंकरलाल गायकी उम्र 23 साल निवासी चुन्नीदाना गंज बैतूल,

 

(2)- पारस उर्फ शीलू पिता श्रीराम धुर्वे उम्र 28 साल निवासी मटन मार्केट कोठी बाजार बैतूल

 

कार्रवाई की कार्यवाही में मुख्य भूमिका पर्यवेक्षक ए.बी. मर्सकोले, उनि संदीप परतेती, उनि उपपातुने नि रवि शाक्य, उनि आबिद अंसारी, सुनि उमेश बिल्लोरे, प्र. आर. अजय बडे, प्रा. आर मेयर, 5. और संदीप इमना, आर. नितीन चौहान, आर. अतुल शर्मा, आर विजय चौहान, सैनिक बंधु दारवी, सैनिक अमित की भूमिका निभा रहे हैं।