एफ एल एन रिफ्रेशर प्रशिक्षण के तृतीय  चरण का हुआ समापन। भैंसदेही - राज्य शिक्षा केंद्र के आदेशानुसार तथा जिला शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार  विकास खंड के कक्षा पहली एवं दूसरी को पढ़ाने वाले प्राथमिक शिक्षकों का विकास खंड स्तरीय पांच दिवसीय  बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान (एफ .एल.एन) रिफ्रेशर प्रशिक्षण 2023 के तृतीय चरण का शुभारंभ बालक प्राथमिक शाला चिचोलीढाना,भैंसदेही में विगत 13फरवरी को हुआ था।जिसका समापन राष्ट्रगान, विदाई गीत के साथ 17 फरवरी को हो गया।प्रशिक्षण समापन के पूर्व प्रशिक्षणार्थी शिक्षको ने पोस्ट टेस्ट भी दिया एवं उन्हें जनपद शिक्षा केंद्र की ओर से उपस्थिति पत्र देकर कार्यमुक्त किया गया।इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जी सी सिंह ने प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को मार्ग दर्शन देते हुए कहा कि बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान ( एफ एल एन) प्रशिक्षण कक्षा पहली एवं दूसरी के बच्चों की बुनियादी स्तर को मजबूत करने के लिए बहुत जरूरी है ।प्रशिक्षण का  लाभ सभी बच्चो को मिले ऐसे प्रयास करें ताकि आगामी समय में अंकुर समूह की स्थिति निर्मित न हो। बी आर सी बी आर नरवरे ने बताया कि यह प्रशिक्षण विगत 31जनवरी से तीन चरणों में आज  17 फरवरी को संपन्न हुआ जिसमे विकास खंड के 200 शिक्षको ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।आगामी समय में एफ एल एन कार्य की सघन मॉनिटरिंग होगी अतः सभी शिक्षक गंभीरता से इस पर कार्य करे। प्रशिक्षण प्रभारी कैलाश धाकड़ बी ए सी ने सभी मास्टर ट्रेनर्स का सफलता पूर्वक प्रशिक्षण संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया।   श्रीराम भुस्कुटे  बी ए सी ने इस अवसर पर विदाई गीत गाकर सभी शिक्षक साथियों को महाशिवरात्रि पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं दी। इस मौके  पर मास्टर ट्रेनर्स श्री बी आर मालवीय,सुनील बोडखे,जगदीश अंबुलकर,श्रीमती संगीता सोनी,अरुणा महाले,दीपा भूमरकर ,शाकिर सिद्धकी,विजय पवार सहित सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे।