शिवपुरी ।   बैराड़ थानांतर्गत ग्राम बलरामपुर में किसान ने नलकूप में पानी बढ़ाने के लिए ब्लास्टिंग कर दी, जिसमें नलकूप (बोर) के मुंह पर खड़े युवक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद खेत मालिक व ब्लास्टिंग करने वाला मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा लिखकर तलाश शुरू कर दी है। अनुसार ग्राम बलरामपुर निवासी मोहर सिंह यादव के खेत का बोर पिछले कुछ दिनों से पानी नहीं दे रहा था। गांव के उदय सिंह धाकड़ ने सलाह दी कि वह अगर बोर में ब्लास्ट करवा लेगा तो अंदर पानी की नई धारा फूट पड़ेगी, जिससे बोर में पानी आ जाएगा। दोनों ने ब्लास्ट की सामग्री जुटाई और गुरुवार सुबह छह बजे बोर में ब्लास्ट किया। इस दौरान वहां पड़ोस में रहने वाला 35 वर्षीय युवक हाकिम धाकड़ आ गया।

उदय सिंह ने बोर के अंदर बलास्ट की सामग्री डालने के बाद बोर पर पत्थर रख दिया और पत्थर पर हाकिम को खड़ा कर करंट के तार लगाकर ब्लास्ट किया। ब्लास्ट इतना भीषण था कि हाकिम हवा में करीब 50 फीट तक उछला और उसके मांस के टुकड़े खेत में इधर-उधर बिखर गए। ब्लास्ट की आवाज सुनकर मृतक के स्वजन सहित गांव के लोग मौके पर पहुंचे। इस दौरान उदय सिंह धाकड़ और खेत मालिक मोहर सिंह यादव मौके से भाग गए। स्वजन और गांव वालों ने शव को थाने पर रखकर घंटों प्रदर्शन किया, इसके बाद शाम को मुकदमा लिखा गया।