बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा
*बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने खोला मोर्चा।*
*पैदल बाइक धकेल कर जमकर नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन।*
*भैंसदेही।* देश में लगातार कई दिनों से बढ़ रही बेहताशा महंगाई पर युवा कांग्रेस ने केन्द्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
रविवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भैंसदेही में जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल,विधानसभा अध्यक्ष महेश थोटेकर के नेतृत्व में पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस व खाद्य सामग्री के बढ़ते दामों को लेकर अंबेडकर ग्राउंड से लेकर बस स्टैंड तक पैदल मोटरसाइकिल धकेलकर रैली निकाली।
एवं गैस टंकी पर माला डालकर केंद्र की मोदी एवं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।
युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल ने कहा कि महंगाई की मार से आम आदमी की जिंदगी बेहाल है,लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है। लेकिन केन्द्र सरकार के तानाशाही रवैए के कारण जनता दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं।
युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेश थोटेकर ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई से जनता की कमर टूट चुकी है। पेट्रोल-डीजल,रसोई गैस व खाद्य सामग्री की कीमतें आसमान छू रही हैं।
एनएसयूआई प्रदेश सहसचिव मोहित राठौर ने कहा कि बढ़ते हुए दामों के पीछे पीएम मोदी की पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने वाली नीति है, उनकी इन्ही गलत नीतियों के कारण आज बेरोजगार युवा और किसान सड़कों पर व गरीब दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हैं।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र महाले, अफरोज भाई, यादोराव मोहरे,विजय भुस्कुटे,सुखदेव घाणेकर,रानू ठाकुर,अमित भगत,शोयेब विंध्यानी,गौरव कावड़कर,निखिल सोनी,मयूर बारस्कर,रवि वासनकर,रुपेश नावँगे,ईश्वर वासनकर,सूरज गावंडे, संतोष परते,कुशाग्र आर्य,मंगल परते,देवेश आठवेकर,कुशल अनेराव,विराज धोटेकर,हेमदाश सलामे,प्रशांत सोनारे,अभिजीत मालवीय, धनराज प्रजापति,बबलू धुर्वे,सागर मालवीय,संजय सावे,अमन मोहरे,मंगेश मोहरे,प्रितेश सोनारे,ईश्वर चिल्हाटे,हिमांशु राठौर, दीपक मुंडे,कृष्णा इंगले,निर्वत चड़ोकार,सागर पाँसे,गज्जू खांडवे,अंकित बारस्कर, योगेश इवने सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।