*घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक*

मुलताई✍️ विजय खन्ना

थाना क्षेत्र के ग्राम जौलखेड़ा में एक युवक अपने   घर में  फांसी के फंदे पर लटका मिला। ग्राम जौलखेड़ा निवासी ग्राम  कोटवार चंद्रकला पति किशोरी लाल चौकीकर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गुरुवार सुबह वह पड़ोसी राजेश  पिता रामा चौकीकर  35 साल के घर के सामने से जा रही थी । उस दौरान राजेश के घर का दरवाजा खुला हुआ था और घर में कुत्ते घुस रहे थे। जिसके चलते चंद्रकला ने राजेश को आवाज देकर कुत्तों को भगाने के लिए कहा लेकिन राजेश के नही आने के चलते घर के अंदर गई। तो राजेश घर में छत में रस्सी के फंदे पर फांसी पर लटका हुआ दिखा। चंद्रकला की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। पुलिस ने बताया प्रथम दृष्टया युवक द्वारा बुधवार देर रात में फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आ रहा है। राजेश ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाई ।इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।