भारत में बड़े क्रिप्‍टोकरंसी एक्‍सचेंजों CoinSwitch Kuber और WazirX ने UPI के जरिए Cryptocurrency में खरीद-फरोख्‍त पर रोक लगा दी है। बता दें कि कुछ दिन पहले National Payments Corporation of India  ने बयान जारी किया था कि Cryptocurrency में UPI पेमेंट के जरिए निवेश की उसे जानकारी नहीं है। RBI ने भी क्रिप्‍टोकरंसी पर प्रतिबंध की बात कही है। दूसरी तरफ सरकार ने इस बजट में क्रिप्‍टोकरंसी से होने वाली आय पर टैक्‍स लगा दिया है।

बुधवार को CoinSwitch ऐप ने भी यूजर्स के लिए UPI पेमेंट सुविधा रोक दी। वहीं WazirX ने Tweet किया कि UPI उपलब्‍ध नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि यह सुविधा दोबारा कब शुरू होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी जा सकती। इस बीच, Twitter पर एक यूजर ने CoinSwitch से क्‍वेरी भी की। यूजर अविजित देवनाथ ने पूछा कि आपने रुपये में जमा को बिना किसी पूर्व जानकारी के रोक दिया है।