प्रदेश में दसवीं रेंक लाने वाले "यश" बनना चाहते है आर्मी ऑफिसर


बैतूल मप्र l बुधवार शाम 4 बजे एमपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए जिसमे बैतूल जिले के बैतूल बाजार नगर के यश पवार जोकि श्रीविनायकम स्कूल के छात्र जिन्होंने कक्षा 12 वीं में 482 अंक  96.4 प्रतिशत  लेकर जिले में टॉप किया साथ ही प्रदेश की टॉप टेन की सूची में शामिल हुए है l

बैतूल बाजार के यश के पिता  कमलेश पवार एक किसान है साथ ही  टोल कर्मी भी  है आज यश की इस कामयाबी ने माता जयश्री पिता कमलेश पवार का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है माता पिता दोनो ही बहुत खुश l

यश पवार ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय स्कूल के टीचर्स और माता पिता को दिया है यश ने बताया की वह सेना में जाना चाहते है स्कूल में जो पढ़ाया जाता था उसका जमकर रिवीजन करता था और रोजाना 6 से7 घंटे की पढ़ाई करता था उसमे जोभी डाउट होते थे तो यूट्यूब पर देखकर क्लियर क्रिया करता था या अपने टीचर से पूछता था l 

देखें वीडियो


अपने पुत्र की इस कामयाबी पर पिता कमलेश पवार का कहना है की उन्हें बहुत खुशी हुई है पर कंही थोड़ी कसर रह गई उन्होंने इससे ज्यादा की उम्मीद की थी अपने बेटे की आर्मी में जाने की ख्वाहिश की वे सराहना करते है और वो खुद भी चाहते है की उनका बेटा आर्मी जाएं और देश का नाम रोशन करे l

यश की माता जयश्री पवार ने अपने बेटे यश की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए बताया की यश खुद से पढ़ाई करता था घर पर सुबह 4 बजे से उठकर पढ़ता था स्कूल स्टाफ ने भी यश का बहुत ख्याल रखा है यश आर्मी में जाना चाहता है जिससे उन्हें खुशी है की यश देश के लिए काम करे l