शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस
भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया। प्राचार्य श्री जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि यह कार्यक्रम महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका शीर्षक था ' हमें भोजन की आवश्यकता है, तंबाकू की नहीं '। प्रतियोगिता में प्रगति बारपेटे बीएससी फर्स्ट ईयर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तोशिबा शेख द्वितीय एवं तृप्ति सोनारे तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की महिला कार्यक्रम अधिकारी संगीता बामने, पुरुष कार्यक्र अधिकारी शैलेंद्र बारंगे तथा महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहें।