ऊर्जा डेस्क द्वारा स्कूल में महिला एवं बाल सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

 

बैतूल मप्र - पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे महिला एवं बाल सुरक्षा  कार्यक्रम में बैतूल बाजार थाना की ऊर्जा डेस्क प्रभारी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में छात्राओं को जागरूक किया गया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य  बालिकाओं का संरक्षण एवं सुरक्षा जागरूकता है। इसके तहत गुड टच बैड टच की जानकारी, साइबर सुरक्षा, पास्काे एक्ट,, नशा के दुष्प्रभाव की भी जानकारी दी गई |

 

 बुधवार को कन्या हाईस्कूल में महिला एवं बाल  सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के प्रिंसिपल व शिक्षिकाओं सहित छात्राएं उपस्थित थी |  कार्यक्रम प्रभारी सब इंस्पेक्टर मोनिका पटले ने छात्राओं को सबसे पहले गुड टच, बैड टच  के बारे में बताते हुए कहा कि वह टच जिसके होने से अच्छा लगे वह गुड टच या सेफ टच है, लेकिन यदि टच होने से मन को पीड़ा हो या असहज महसूस करें या शर्मिंदिगी महसूस हो तो उसे बैड टच या अनसेफ टच कहते हैं।

स्कूल में दो छात्राओं को बनाया अभया स्कॉट का सदस्य

 

ऊर्जा डेस्क प्रभारी मोनिका पटले ने स्कूल की दो छात्राओं को अभया स्कॉट का सदस्य बनाया है और कहा कि पूरे स्कूल में यदि किसी भी छात्रा को कोई लड़का या रिश्तेदार या अन्य किसी भी तरह से परेशान करे या रास्ते से आते जाते वक्त छेड़छाड़ करे तो डरना नही है | बल्कि साहस दिखाते हुए उस घटना का उसी वक्त विरोध करें या अभया स्कॉट की दोनो छात्राओं को बताएं | जिससे पुलिस छत्राओं महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी कदम उठा सके | मोनिका पटले ने छात्राओं को अपना मोबाइल नम्बर देते हुए कहा कि जब भी आप किसी प्रकार से असुरक्षित महसूस करो या किसी के द्वारा छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई तो भी सूचना दें | साथ ही यदि जो छात्राएं बाहर गांव से बस से या अन्य साधनों से स्कूल पढ़ने आती है और बस में कंडक्टर या अन्य पुरुष किसी भी प्रकार से टच करे या परेशान करे तो भी पुलिस को जरूर बताएं न कि यह सोचकर बात को दबाएं की कोई क्या कहेगा परिवार क्या सोचेगा |

  कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रिंसिपल श्री ठाकरे ने भी छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि स्कूल आते जाते रास्ते मे यदि कोई लड़का परेशान कर रहा हो या छींटाकशी करे तो भी टीचर को बताएं या पुलिस को बताएं ताकि आपको परेशान करने वालो को सबक मिल सके | श्री ठाकरे ने पुलिस से भी आग्रह किया है कि स्कूल लगने व छूटने के वक्त पुलिस स्कूल तक एक चक्कर लगा ले तो छत्राओं का मनोबल बना रहेगा /