*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

*आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत*
मुलताई। ✍️ विजय खन्ना
नगर के समीपस्थ ग्राम चंदोराखुर्द में रविवार शाम में एक महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। ग्राम चंदोराखुर्द में वेयर हाउस के समीप स्थित खेत में स्थित मकान में रहने वाली संगीता पति विजय 38 साल रविवार शाम में अचानक तेज बारिश प्रारंभ होने के चलते घर से बाहर आंगन में सूखने के लिए डाले कपड़े उठा रही थी। इसी दौरान घर के पीछे खेत में आकाशीय बिजली का कहर बरपा और बिजली के कहर की चपेट में आने से संगीता बुरी तरह झुलस गई। जिसे परिजन नगर के सरकारी अस्पताल लेकर आ रहे थे।लेकिन मुलताई बोरदेही मार्ग पर रेल्वे फाटक करीब आधा घंटा बंद रहने के कारण रेलवे फाटक पर पर रुकना पड़ा। इसी दौरान संगीता ने दम तोड दिया। रेलवे फाटक खुलने पर परिजन संगीता को लेकर नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे।जहां डॉक्टर ने संगीता को मृत घोषित कर दिया।