पत्नी ने की पति से बेवफाई, प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या 

 

बैतूल मप्र l अवैध संबध के चलते युवक की गला रेत कर की गई हत्या की गुत्थी गंज पुलिस ने सुलझा कर अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है l 27 दिसंबर की रात रामनगर क्षेत्र में एक युवक का रक्त रंजित शव पड़ा मिला था जिसकी गला रेत कर हत्या की गई थी इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी l फरियादी की रिपोर्ट पर थाना गंज बैतूल में अपराध क्र. 543/22 धारा 302 के तहत कायम कर विवेचना में लिया गया था lपुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी एवं डी.एस.पी. महिला सेल सुश्री पल्लवी गौर के मार्गदर्शन में थाना गंज बैतूल पुलिस द्वारा रामनगर क्षेत्र में हुये अंधे कत्ल का खुलासा किया गया तथा आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता कर एसपी ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक दिलीप बोरवार पिता शंकर बोरवार उम्र 38 वर्ष निवासी डीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी थी l पुलिस ने इस घटना की जांच में तकनीकी सहायता और मुखबिर की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई थी l आरोपी मोतीराम उर्फ मोती पिता राजु खडिया उम्र 27 साल निवासी ढीमर मोहल्ला रामनगर गंज बैतूल से हिकमत अमली से पूछताछ करते आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया  l जिसमें मृतक की पत्नी रानु उर्फ दुर्गा के साथ अवैध संबंध होना बताया तथा मृतक द्वारा दोनो पर शंका करने की बात पर तथा घटना दिनाँक को रानु उर्फ दुर्गा के साथ मारपीट करने के कारण मृतक की पत्नी रानु उर्फ दुर्गा के साथ मिलकर धारदार चाकू से गला काटकर हत्या कर दी थी l


घटना इस तरह हुई 

एसपी ने बताया कि मृतक दिलीप की पत्नी रानू का मोहल्ले में ही रहने वाले युवक मोती के बीच अवैध संबंध थे जिसकी जानकारी मृतक को थी इसी बात से दोनो पति पत्नी  के बीच बहुत झगड़ा  होता था l घटना वाली रात भी झगड़ा हुआ दोनो झगड़ा करते हुए पास के ही ग्राउंड में पन्हूच गए l इनके पीछे पीछे आरोपी मोती भी यंहा पंहुचा और चाकू से दिलीप का गला रेत कर हत्या कर दी थी l घटना के बाद पुलिस ने जांचकर आरोपी मोती और मृतक की पत्नी रानू को गिरफ्तार कर लिया है l साथ ही घटना में प्रयुक्त चाकू भी  बरामद कर लिया है l 


इस कार्यवाही में पर्यवेक्षक ए.बी. मर्सकोले, निरीक्षक दीपक पराशर, निरीक्षक आकाशदीप प्रकाश, निरी. रत्नाकर हिंगवे, उनि संदीप परतेती, उनि छत्रपाल धुर्वे, उनि रवि शाक्य, सुनि मेघराज लोहिया, प्र. आर. 79 मूर, प्रा. 351 संदीप इमाना, प्र. आर. 422 रुचिलाल, आर. 56 नितिन, आर 633 कमलेश, म.प्र. आर. 354 भारती राजपुत, म. आर. 658 अमृता, सैनिक 195 अमित, सैनिक 46 महेन्द्र, से 48 नितिन, से। 175 शुभम, से. 133 बंधु दरवाई और सायबर सेल आरक्षक 147 राजेन्द्र धाडसे, आर. 236 बलराम की कार्यक्षेत्र में भूमिका।