*अतिक्रमण हटाने के दौरान नपा के राजस्व निरीक्षक के साथ हुई झूमा झटकी , कर्मचारियों ने  ज्ञापन सौंपकर की एफआईआर दर्ज करने की मांग*

मुलताई✍️ विजय खन्ना

नगरीय क्षेत्र में बीते तीन दिनों से जारी अतिक्रमण हटाओ मुहिम के दौरान बुधवार को अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम में शामिल नपा के राजस्व निरीक्षक के साथ चार लोगों द्वारा अभद्रता कर झूमा झटकी करने  के चलते कर्मचारियों में आक्रोश का माहौल निर्मित हो गया है।शुक्रवार को नगर पालिका के कर्मचारियों ने कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन एसडीओपी सुरेश पाल सिंह को सौंपकर राजस्व निरीक्षक के साथ अभद्रता करने वाले आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। शुक्रवार को नगर पालिका नगर पंचायत मजदूर संघ शाखा  द्वारा     सौपे ज्ञापन में बताया कलेक्टर के निर्देश पर नगर के मुख्य मार्ग के किनारे स्थित अतिक्रमण बिना किसी भेदभाव के एक समान रूप से हटाने का कार्य निकाय के अधिकारी और कर्मचारी कर  रहे हैं। बीते 17 जनवरी को दोपहर 3 बजे के दरमियान नागपुर रोड पर ग्राम कामथ की  सीमा के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान रामनारायण शिवहरे, पीयूष शिवहरे, भावेश शिवहरे, सज्जन शिवहरे द्वारा  नगर पालिका के अतिक्रमण हटाओ प्रभारी राजस्व निरीक्षक जी आर  देशमुख के साथ अपशब्दों का प्रयोग कर झूमा झटकी करते हुए शासकीय कार्य में व्यवधान उत्पन्न किया गया। जिसके चलते कर्मचारी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के दौरान भयभीत है। कर्मचारियों ने ज्ञापन में अभद्रता करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। एफआईआर दर्ज नही होने की स्थिति में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने में असमर्थता जताई है। ज्ञापन सौंपने के दौरान राजस्व निरीक्षक जी आर देशमुख, नपा कर्मी विशाल भारती , वीरेंद्र डहारे, किशोरी उबनारे, श्याम हिमते,प्रमोद, राधेश्याम, पंकज सोनी, जावेद खान, सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।