नागपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा, अखंड भारत का सपना तब पूरा होगा।जब हम डरना बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि भारत वह देश है, जिसमें क्षमा करने और दंड देने का हुनर है। भारत ने सारी दुनिया को एकता और अखंडता का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने कहा भारत जब शक्तिशाली मुल्क होगा। तभी भारत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल एकता और अहिंसा के लिए कर पाने में सक्षम होगा। भागवत ने कहा हम बेवजह जाति को महत्व देते हैं। हम समुदायों के बीच भेदभाव करते हैं। भारत को आगे ले जाना है, तो हर भाषा और हर जाति समुदाय के लोगों को साथ लेकर आगे बढ़ना होगा।