मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

 

तीसरे दिन भी जारी रही आंगनबाड़ी केंद्र बंद हड़ताल 

 

 

 

बैतूल। भारतीय मजदूर संघ से संबद्धता प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के बैनर तले जिले की कार्यकर्ताओं द्वारा जिला उद्योग कार्यालय के सामने 23 जनवरी से 6 दिवसीय  आंगनवाड़ी केंद्र बंद हड़ताल की जा रही है। हड़ताल के तीसरे दिन कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन किया। संघ की जिला अध्यक्ष मीरा खातरकर, जिला सचिव मीरा पंडोले ने बताया जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुंभारे ने बुधवार धरना स्थल पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं की मांगों को जायज बताते हो अपना समर्थन दिया, वहीं जिला पंचायत के माध्यम से महासंघ की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाकर मांगों को पूर्ण करवाए जाने का आश्वासन दिया। नर्मदा पुरम विभाग प्रमुख राजेश मंसूरिया ने कहा जायज मांगों को पूर्ण करवाने सरकार से चर्चा की जाएगी। इसके अलावा जिला अध्यक्ष पंजाब राव गायकवाड़ ने कहा यदि महासंघ की मांगों को पूर्ण नहीं किया गया, तो भारतीय मजदूर संघ उग्र आंदोलन करेगा।  उल्लेखनीय है कि

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को शासकीय कर्मचारी घोषित कर शासकीय सुविधायें उपलब्ध कराई जाए,  मानदेय-अतिरिक्त मानदेय में केन्द्र के द्वारा निर्धारित महंगाई भत्ते को शामिल कर भुगतान किया जाए एवं कम से कम 18 हजार, 9 हजार रुपए कार्यकर्ता एवं सहायिका को भुगतान किया जाए, विभाग की ओर से 5 लाख रु .का स्वास्थ्य बीमा तथा आयुष्मान योजना में शामिल किए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर आंगनवाड़ी केंद्र बंद हड़ताल की जा रही है। धरना स्थल पर संघ उपाध्यक्ष फूलू, प्रेमलता नरवरे, ब्लॉक सचिव माया तावडे, आठनेर ब्लॉक अध्यक्ष बीना बोरबन, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष श्यामा कदम, उपाध्यक्ष प्रीति सेठे, भीमपुर ब्लॉक अध्यक्ष वंदना बामने सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रही।