बैतूल मप्र l लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान जारी है सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका था  जिसमे भाजपा के उम्मीदवार दुर्गादास उईके ने टैगोर वार्ड में अपने बूथ क्रमांक 111 पर मतदान किया तो विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने भी कतार में लगकर अपने बूथ पर वोट डाला l कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने भी गृह ग्राम में वोट किया  पूरे लोकसभा क्षेत्र में  सुबह साढ़े ग्यारह 32.65 प्रतिशत मतदान हो चुका था l 

 

पूरे लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है लोग सुबह से ही अपने अपने मतदान केंद्र पर पन्हूच कर उत्साह पूर्वक मतदान कर रहे है l शुरुआती दौर में मतदान धीमी गति से चला लेकिन सुबह दस बजे से मतदान बढ़ गया l बैतूल बाजार नगर में भी सभी मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है लोग उत्साह के साथ मतदान कर दे है l 

 

सांसद दुर्गादास उईके ने कहा की उन्होंने सबसे पहले केरपानी जाकर हनुमान जी पूजा अर्चना की घर में भी हवन पूजन किया उसके बाद मतदान केंद्र पर जाकर परिवार के साथ मतदान किया  l सांसद ने कहा की उनके पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल में जनता की सेवा में रहे है अब जनता जनार्दन के ऊपर निर्भर करता है की 2024 के चुनाव में किस तरह अपना आशीर्वाद देते है लाने वाले समय में हमारी लोक सभा शिक्षा का हब बने मेडिकल कालेज हो चुका है  आने वाले समय में  कृषि विश्वविद्यालय इंजीनियर 

 

कालेज लाना है औद्योगिक क्षेत्र में भी  कदम बढ़ाए जाएंगे l

 

जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सूर्यवंशी ने भी अपना मतदान किया इस दौरान उन्होंने बताया की जिले में मतदान शांति पूर्ण तरीके से चल रहा है l पूरे जिले में चार मतदान केंद्र पर चार मशीनों में  तकनीकी गड़बड़ी हुई थी जिन्हे तत्काल सुधारकर मतदान जारी हो चुका था जिस तरह सुबह दो घंटे में मतदान हुआ है उसके आधार पर शाम तक अच्छे मतदान की उम्मीद है l