ग्राम हिवरखेड़ में संघ के स्वयंसेवको ने कदमताल करते हुए किया पथ संचलन
*ग्राम हिवरखेड़ में संघ के स्वयंसेवको ने कदमताल करते हुए किया पथ संचलन*
*मुलताई*✍️ विजय खन्ना
प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम हिवरखेड़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मासोद खंड के तीन दिवसीय शीत शिविर के समापन पर स्वयंसेवको ने ग्राम में पथ संचलन निकाला। तीन दिवसीय प्रारंभिक वर्ग में संघ के वर्ग कार्यवाह देवराज लोखंडे ने उपस्थित स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया संघ के शाखा से जुड़े व्यक्ति में राष्ट्रीय भक्ति के गुण पनपते हैं। जिससे समाज सुधार कार्य सहित राष्ट्रीय उत्थान के कई कार्य होते हैं । सन 1925 में शाखा से संघ खड़ा हुआ था। वर्ष 2025 में संघ अपना शताब्दी वर्ष मनाने जा रहा है। ग्राम हिवरखेड जोड पर स्थित रामपुर कान्वेंट स्कूल में आयोजित संघ के मासोद खंड के तीन दिवसीय शिविर में शामिल 130 स्वयंसेवकों ने संघ की गतिविधि एवं कार्यशैली को समझा। वहीं अनुशासन में रहकर जीवन जीने की कला सीखी। अंतिम दिन स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम हिवरखेड में वाद्य यंत्रों की धुन पर भगवा ध्वज के सानिध्य में कदमताल करते हुए पथ संचलन निकालकर राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया। पथ संचलन ग्राम के हनुमान मंदिर से डोहनी चौक,हनुमान गली,बस स्टैंड होते हुए टंकी चौक पर पहुंचा। जहां पथ संचलन का समापन हुआ। ग्रामीणों द्वारा पथ संचलन में शामिल स्वयंसेवको पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। प्रारंभिक वर्ग मे मुख्य अतिथि बतौर जिला संघ चालक रामनारायण सोनी सहित गोपाल विश्वकर्मा,रामा बनाइत,हेमराज कुंभारे,कृष्णा डंडारे,आयुश साहू शेखर देशमुख की उपस्थिति रही।