*ग्राम कोटवार को हटाने कलेक्टर से मिले ग्रामीण, दिया आवेदन*
*ग्रामसभा में सर्वसम्मति से कोटवार को पद से हटाने प्रस्ताव पारित*

भैसदेही मंगलवार को ग्राम कौड़ी के ग्रामीण ग्राम कोटवार नंदकिशोर सिंगारे को पद से हटाने ग्रामसभा में प्रस्ताव लेने के बाद कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे। सरकार की तमाम योजनाओं से वंचित और ग्राम कोटवार द्वारा हर काम के पैसे मांगने से तंग आ चुके ग्रामीणों ने कलेक्टर से ग्राम कोटवार को हटाने की गुहार लगाई है। कौड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीण सुनील पटेल, सुरका, रामदास सहित एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में संचालित किसी भी योजना की जानकारी लेने या अन्य काम करवाने पर ग्राम कोटवार नंदकिशोर सिंगारे द्वारा पैसो की मांग की जाती है। वहीं पैसे नहीं देने पर ग्राम कोटवार यह धमकी देता है कि मेरे अलावा तुम्हारा काम और कोई नहीं कर सकता। भैंसदेही एसडीएम को सहित कलेक्टर को ग्रामीणों ने ग्रामसभा में लिए प्रस्ताव की प्रति भी सौंपी है। ग्राम कोटवार की हरकतों से ग्रामीण इतने परेशान हो गए हैं कि सरपंच, उपसरपंच और पंचगणों सहित ग्रामीणों ने सर्वसहमति से ग्राम कोटवार को हटाने का प्रस्ताव पारित किया है। इस दौरान ग्राम सभा में सरपंच अनेदी उईके, रामदास सलामे, जगदीश सलामे, रवि मर्सकोले, शिवनाथ मर्सकोले, पांडुरंग भलावी, रेशमा वाडि़वा, सुनिता मर्सकोले, चैतो धुर्वे, सम्मी धुर्वे, कलावती मेश्राम, इमला वर्टी, ममता सलामे सहित दर्जनों ग्रामीणजन मौजूद थे। पारित प्रस्ताव में सरपंच, उपसरपंच ने भी अनुमोदित किया है।