गुणवत्ताविहिन सामुदायिक मंगल निर्माण से ग्रामीणों में रोष
गुणवत्ताविहिन सामुदायिक मंगल निर्माण से ग्रामीणों में रोष*
*एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाही की मांग*
भैंसदेही जनपद पंचायत भैंसदेही के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत आमला के सामुदायिक मंगल भवन निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी और स्टीमेट के अनुसार निर्माण कार्य नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणो ने वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप सिंह किलेदार और भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष केशर लोखंडे के नेतृत्व में जनपद सीईओ जितेन्द्र सिंह ठाकुर को अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले की जांच कराये जाने की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि विधायक निधि से दस लाख और जनपद निधि से 12 लाख रूपये सामुदायिक मंगल भवन निर्माण के लिए स्वीकृत हुए थे। लेकिन पंचायत ने स्टीमेट के अनुसार भवन का निर्माण कार्य नहीं किया। जिससे भवन का समुचित लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।
*जनपद सदस्य राजा घोड़की पर मेहरबान सरपंच सचिव*-
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत सरपंच सचिव इतने मेहरबान की इनके द्वारा ट्यूबवेल की मोटर निकालकर जनपद सदस्य राजा घोड़की को निजी उपयोग के लिए लगभग एक से डेढ़ वर्ष पूर्व दी गई है। जोकि मोटर 10 एचपी और 1000 फीट केबल और लोहे के पाइप उनके निजी उपयोग के लिए दे दिए गए हैं। जिसकी वजह से ग्राम में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस मामले की भी सूक्ष्मता से जांच कर कार्रवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर , राजू कुंभारे, राजकुमार, हनवतराव, वामन वाघमारे, सतीश गलफट, परसराम गीद, अल्केश घोडक़ी, मनोज कापसे, कुशराज गलफट, सागर भराडे, रवि कापसे, विश्वनाथ कापसे, पंच राजकुमार, सतीश, धर्मेंद्र, रविंद्र, गणेश, देवदास सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।