बैतूल बाजार में निकाली गई विकास यात्रा,लाखों रुपए के विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन, पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरित

 

अनिल वर्मा

बैतूल मप्र l बैतूल विधानसभा क्षेत्र  अंतर्गत नगर परिषद  बैतूलबाजार में सोमवार को  विकास यात्रा सुबह 10 बजे रवाना की गई l इस विकास यात्रा का शुभारंभ आजाद वार्ड चौकी पुरा से किया गया इस दौरान वार्ड में होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया साथ ही नवीन पीएम आवास हितग्राहियों का सम्मान कर आवासों का भूमिपूजन किया गया l

नगर में निकली इस विकास यात्रा का जगह जगह जोरशोर से स्वागत भी हुआ यात्रा के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा ,बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़ सहित समस्त भाजपा पार्षद और अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l यात्रा आजाद वार्ड से होते हुए लोहार चौक पन्हुची जंहा से बालाजीपुरम बस स्टेंड मंदिर पहुंची यहां भी विकास कार्य का भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया l यात्रा के दौरान सीएम राइज स्कूल में निरीक्षण किया जंहा स्कूल प्राचार्य द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया l

विकास यात्रा बालाजीपुरम से होते हुए सुभाष वार्ड कृष्ण वार्ड, विष्णु वार्ड पन्हूची जंहा पीएम आवास के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया साथ ही पीएम आवास में हित ग्राहियों का गृह प्रवेश भी कराया गया विकास यात्रा विष्णु वार्ड से होते हुए मालवी वार्ड,तिलक वार्ड,जवाहर वार्ड,राजेंद्र वार्ड ,गांधी वार्ड,और अंबेडकर वार्ड पन्हूची और यन्हा भी विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया l 

विकास यात्रा के दौरान  54 लाख रुपए से होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास और  भूमिपूजन 

मप्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाएं और विकास कार्य की जानकारी लोगों तक जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पन्हुचे और उनकी समस्याओं को सुनकर जगह पर ही निपटारा किया जाए इसी उद्देश्य से विकास यात्रा नगर में निकाली गई l इस विकास यात्रा के दौरान 54 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का शिलान्यास कर  भूमिपूजन किया गया जिसमे कैलाश वार्ड,सुभाष वार्ड,अंबेडकर वार्ड,शिवाजी वार्ड,कृष्ण वार्ड,शास्त्री वार्ड में 4 आर सीसी कवर्ड नाली निर्माण,1 सीसी रोड,1 रिटर्निग वाल शामिल है साथ ही नगर के शेष वार्डो में 40 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों के टेंडर कार्य जारी है l इसके अलावा मप्र शासन द्वारा कायाकल्प अभियान के तहत 50 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसकी तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है l 

नगर परिषद में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों को दिए स्वीकृति पत्र

विकास यात्रा को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों नामनंतरण प्रकरण, धारणा अधिकार पट्टा वितरित किए साथ ही संबल हितग्राहियों को कार्ड, पीएम स्वनिधि योजना में 18 हितग्राहियों को राशि स्वीकृत पत्र प्रदान किए गए l संबल योजना में दो अंतेष्टि राशि ,भवन कर्मकार अंतर्गत पांच लोगों को नवीन कार्ड प्रदान किए ,मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना में पांच लाडली लक्ष्मी को राशि आश्वासन स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए l
कार्यक्रम के दौरान ही रक्त दान दाताओं का शाल श्रीफल से स्वागत कर प्रमाण पत्र वितरित किए गए l
कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय वर्मा,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सुधाकर पवार, बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, मंडल अध्यक्ष सुनील पवार, नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़ ने अपना उदबोध दिया l कार्यक्रम का मंच संचालन उप यंत्री सुभाष शर्मा ने किया और कार्यक्रम में पधारे गणमान्य नागरिकों का आभार प्रदर्शन मुख्यनगर पालिका अधिकारी विजय तिवारी ने किया l
विकास यात्रा में नगर परिषद अध्यक्ष दुर्गावती वर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश गायक वाड़, पार्षद वन्दना राजेश धुर्वे,दिव्या मयंक वर्मा,विजेश वर्मा,विनीत बारमासे,विजय पानकर,पूनम सुनील परिहार,पूजा भूपेंद्र पवार,राजेंद्र पवार,नीतू आशीष राठौर,सुनीता कपिल पंडिया,सांसद प्रतिनिधि अनूप वर्मा सहित राजस्व विभाग से तहसीलदार प्रभात मिश्रा, वीरेंद्र उइके नायब तहसीलदार,
आर आई, एस डी ओपी श्रष्टि भार्गव, बैतूल बाजार टी आई एम आर खान, एस आई मोनिका पवार, बिजली विभाग से ए के डीगरसे,मुख्यनागर पालिका अधिकारी विजय तिवारी, उपयंत्री सुभाष शर्मा सहीत नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l