आदिवासी युवक का फिर हुआ नग्न अवस्था में पिटाई वाला वीडियो वायरल

आदिवासी युवक का फिर हुआ पिटाई वाला वीडियो वायरल
बैतूल मप्र l बैतूल में आदिवासी युवक से मारपीट का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमे युवक को नंगा कर उल्टा लटकाकर पिटाई की गई थी
रुपये के लेनदेन को लेकर की गई युवक के साथ मारपीट,वीडियो नवम्बर 2023 का बताया जा रहा है l पीड़ित ने बताया की उसकी चाय नास्ते की दुकान है रिंकेश चौहान कुछ दिनों से मित्र था उसी ने मुझे गाड़ी से बैतूल लेकर आया जंहा उसे एक कमरे में बन्द कर चेंट और रितेश चौहान ने नग्न कर लटकाकर पीटा था और उसका वीडियो भी बनाया था l वीडियो जब इनके द्वारा वायरल किया गया तो जिससे हमारी बदनामी होने लगी तब मेरे भाई और मैने शिकायत दर्ज कराई है l इस मामले में पीड़ित के साथ जयस के कार्यकर्ता कोतवाली पन्हुचे थे जिसके बाद कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया l
इस घटना पर एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने बताया की उन्हें किसी ने ये वीडियो भेजा था जिसके वीडियो की पड़ताल की गई ये पिटाई पैसों के लेन देन को लेकर की गई थी शिकायत के बाद बाद रितेश चौहान और चैंट आदि पर मामला दर्ज किया गया है l