देखिए वॉल्वो बस कैसे आग के गोले में हुई तब्दील

अनिल वर्मा बैतूल मप्र

9425002413

 बैतूल मप्र - नेशनल हाइवे 69 पर बुधवार रात एक वॉल्वो  बस आग के गोले में बदल गयी। वर्मा ट्रेवल्स की वॉल्वो बस भोपाल से हैदराबाद जा रही   थी  जिसमे अचानक आग लग गयी।   हादसा नेशनल हाईवे 69 पर बैतूल से 20 किलोमीटर दूर नीम पानी के पास फ़ांसीबड़ परल हुआ।  वर्मा ट्रेवल्स कम्पनी की यह वोल्वो बस क्रमांक एमपी 04 पीए 5632  आज शाम भोपाल से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी।  यह बैतूल पहुंचती उससे पहले ही यह आग की लपटों से घिर गई । जिस समय यह हादसा हुआ बस में 35 से 40 यात्री सवार थे। नीम पानी के पास अचानक बस में धुआं उठने लगा जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोककर सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया। तभी अचानक आग भड़क उठी और बस आग के गोले में समा गई। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती आग पूरी तरह से धधक चुकी थी ।जिसने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बैतूल से बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया । बस के यात्रियों ने बताया कि रास्ते मे एक जगह बस रोककर कुछ रिपेयरिंग का काम करवाया गया था। जिस समय हादसा हुआ वे सो रहे थे।अचानक टायर फूटने की आवाज आई और बस से उतरने की चीख पुकार मच गई। वे भी उतरे तब तक बस के पिछले हिस्से में आग लग चुकी थी। कई यात्री अपना सामान भी नही उतार सके। शाहपुर थाना प्रभारी एसएन मुकाती ने बताया कि संभवत आग की वजह टायर बर्स्ट होने की वजह से लगी है । जिसकी वजह से बस में आग लगी और यह ब जलकर खाक हो गई। वह तो गनीमत रही कि कोई जनहानि इस घटना में नहीं हुई ./

देखें वीडियो